Pages

Saturday, January 17, 2015

जब तुम दोनों में इतना प्यार है तो खाना एक साथ क्यू नही खाया..



बुड्ढा बुड्ढी की कहानी

एक बुड्ढा आया

साथ में एक बुढिया लाया

होटल में जाकर वेटर को बुलाया

दोनों ने अपना अपना आर्डर मंगवाया

पहेले बुड्ढ़े ने खाया

बुढिया ने बिल चुकाया 

फिर बुढिया ने खाया

बुड्ढ़े ने बिल चुकाया  

.ये देख वेटर का सीर चकराया वो उनके पास

आया और बोला

जब तुम दोनों में इतना प्यार है

तो खाना एक साथ क्यू नही खाया

इस पर बुड्ढ़े ने फरमाया

"जानी तेरे सवाल तो नेक है

पर हमारे पास दांतों का सेट सिर्फ एकहै


No comments:

Post a Comment