Pages

Wednesday, January 28, 2015

यह क्या ले जा रहे हो?



एक ताबुत बनाने वाला ताबुत की डिलेवरी करने जा रहा था कि उसकी गाड़ी खराब हो गई। 

उसने ताबुत सिर पर उठाया और चलने लगा।

रास्ते में रिश्वत के लालच में उसे एक पुलिस वाले ने रोक लिया। 

पुलिस वाला : यह क्या ले जा रहे हो? 

आदमी: मुझेजहां दफनाया गया था, वह जगह मुझे पसंद नहीं आई तो अपना ताबुत लेकर नई जगह तलाश रहा हूं। 

.

पुलिसवाला बेहोश!

No comments:

Post a Comment