Pages

Monday, February 23, 2015

Anmol Vachan - Sachi Baat



♦कितनी‪ अजीब ‬बात है की .....जब हम गलत होते है तो समझौता चाहते हैं और दुसरे गलत होते है तो हम न्याय चाहते है |

♦एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों: ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे, वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है|

♦ रिश्ते ओर पौधे, दोनों एक जैसे होते हैं। लगाकर भूल जाओ, तो दोनो ही सुख जाते हैं।

♦अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते हैं क्यूँकि रिश्तों में विश्वास और मोबाईल में नेटवर्क ना हो तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं!!!

♦ जब तक "सत्य" घर से बाहर निकलता है... तब तक "झूठ" आधी दुनिया घूम लेता है".....!!!

♦गतिमान है काल का पहिया, अनमोल समय न कर तू व्यर्थ, सांस के रथ के रुकने से पहले, ढूंढ ले अपने होने का अर्थ...!!!"


No comments:

Post a Comment