Pages

Tuesday, February 24, 2015

अनमोल वचन - सच्ची बात



♦बात इतनी मघुर रखो कि कभी वापस लेनी पड़े, तो खुद को कडवी ना लगे।

♦मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता; जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।


♦हंस मरते हुये भी गाता है और मोर नाचते हुये भी रोता है.... ये जिंदगी का फंडा है बॉस दुखो वाली रात निंद नही आती और खुशी वाली रात कौन सोता है...

♦जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है; कभी  हँसाती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

♦जिंदगी जीना आसान नहीं होता;  बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;जब तक न पड़े हथोड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।

♦मांगो तो अपने रब से मांगो; जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत; लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना; क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।

♦चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर कुछ ना छुपाओ; खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ; राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।



No comments:

Post a Comment