Pages

Thursday, February 05, 2015

बहुत सुन्दर सन्देश



बहुत सुन्दर सन्देश

पत्थर तब तक सलामत है
 जब तक वो पर्वत से जुड़ा है.


पत्ता तब तक सलामत है 
जब तक वो पेड़ से जुड़ा है.


इंसान तब तक सलामत है 
जब तक वो परिवार से जुड़ा है.


क्योंकि,
परिवार से अलग होकर
 आज़ादी तो मिल जाती है 
लेकिन
 संस्कार चले जाते हैं.

             

No comments:

Post a Comment