Pages

Thursday, March 12, 2015

संता के दोस्त का एक्सीडेंट।




संता : जल्दी से यहाँ एक 108 एम्बुलेंस भेज दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है। उसके नाक से और कान से खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गयी है।

ऑपरेटर : आप किस जगह पर हैं कृपया वो बता दीजिये।

संता : बर्लिंगटन चौराहे पर।

ऑपरेटर : आप मुझे बर्लिंगटन चौराहे की स्पेलिंग बता दीजिये?

(आगे से कोई आवाज़ नहीं आई।)

ऑपरेटर : सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ रही है?

(दूसरी तरफ से अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई।)

ऑपरेटर : सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?

संता : हाँ- हाँ माफ़ करना मुझे बर्लिंगटन चौराहे की स्पेलिंग नहीं आती, इसलिए मैं उसे घसीट कर नाका चौराहे पर ले आया हूँ। आप नाका की स्पेलिंग लिखो।.

No comments:

Post a Comment