Pages

Tuesday, March 10, 2015

भोजपुरी बोलने वाला तोता।'




भोजपुरी बोलने वाला तोता।

एक चिड़ियाघर में एक तोते के पिंजड़े के बाहर लिखा था- 'इंग्लिश, हिंदी और भोजपुरी बोलने वाला तोता।'


इसमें कितनी सचाई है, यह जानने के लिए एक आदमी ने टेस्ट किया।


आदमी तोते से (इंग्लिश में)- हू आर यू ?

तोता- आई एम पैरट।

आदमी (हिंदी में) - तुम कौन हो?

तोता - मैं एक तोता हूं। जवाब सुनकर आदमी बड़ा खुश हुआ।


आदमी (भोजपुरी में) - तू के हय?

तोता - तोहरे बाप, ई एकई बतीया चार बेरी पुछत हउवे सारे, पटक के लतिया देब।

 (^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)

संता का तोता!
बंता: अरे यार संता तुम जो तोता लाये थे, कैसा है वो?
संता: क्या बताऊँ यार कल हमारा तोता पेट्रोल पी गया।
बंता: अरे, फिर क्या हुआ?
संता: होना क्या था तड़पा, चीखा, फड़फड़ाया, उड़ा तो छत से जा कर टकराया, फिर कई बार कमरे में गोल- गोल उड़ा और कई बार चारों दीवारों से टकराया।
बंता: फिर?
संता: फिर उड़ कर हॉल में पहुंच गया। वहां भी अंधों की तरह खूब टककरें मारीं। फिर किचन में पहुंच गया। वहां तो बहुत ही तड़पा, कई बर्तन फोड़ दिए। फिर बैडरूम में पहुंचा तो सीधा जाकर ड्रेसिंग टेबल के शीशे से टकराया। शीशा चकनाचूर हो गया और उन्ही टुकड़ों में वो भी फर्श पर ढेर हो गया।
बंता: ओह, फिर मर गया?
संता: नहीं मरा तो नहीं पर मुझे लगता है पेट्रोल ख़त्म हो गया होगा

 (^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)

एक तोता एक कार से टकरा गया तो उस कार वाले ने उसे उठआ कर पिन्जरा मे डल दिया।ㅤ ㅤ ㅤ ㅤㅤ ㅤ

दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला : आईला ! जेल,कार वाला मर गया क़्या???

 (^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)

गर्लफ्रेंड: सामने खिड़की में जो तोता-मैना बैठे हैं न, ये दोनों रोज यहां आते हैं। साथ बैठते हैं, चहचहाते हैं, प्यार से एक-दूसरे को गुदगुदाते हैं। ...और एक तुम हो जो हमेशा लड़ते ही रहते हो!
बॉयफ्रेंड: तुमने एक चीज पर ध्यान नहीं दिया! 

गर्लफ्रेंड: क्या?
.
.
.
.
बॉयफ्रेंड: यहां बैठने वाले इस जोड़े में तोता तो रोज वही होता है, पर मैना हमेशा नई होती है।

 (^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)

एक तोता और उसका मालिक aeroplane में सफ़र कर रहे थे
''Air hostess पास से निकली तो तोते ने Siti बजाई तो वो मुड कर मुस्करा दी मालिक ने ये देखा तो उसने भी बजा दी,
 Air hostess ने Cmplain कर दी announce हुआ कि  दोनों को नीचे फ़ेक दिया जाये दरवाजे पर तोता मालिक से बोला.
''उडनो आवे है? 
मालिक:-नहीं!!!!
तोता:-तो पछे थारी माँ ने रोवने सिटी बजायी ही कई????

 (^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)(^_^)



No comments:

Post a Comment