Pages

Thursday, March 12, 2015

गरीब परिवार पर निबंध।




एक अमीर लड़के को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध लिखने को कहा गया।

जरा गौर फरमाइए लड़के ने क्या लिखा...


एक गरीब परिवार था।

पिता गरीब, मां गरीब, बच्चे गरीब।

परिवार में 4 नौकर थे, वे भी गरीब।

स्कॉर्पियो कार थी, वह भी सेकंड हैंड।

उनका गरीब ड्राइवर बच्चों को उसी सेकंड हैंड कार में स्कूल छोड़ने जाता था।

बच्चों के पास पुराने गैलक्सी ग्रैंड मोबाइल थे।

बच्चे हफ्ते में सिर्फ 3 बार ही बाहर डिनर करने जाते थे। बाकी दिन घर पर ही खाते थे।

घर में केवल दो एसी थे और वे भी सेकंड हैंड।

सारा परिवार बड़ी मुश्किल से ऐश कर पा रहा था!


No comments:

Post a Comment