Pages

Friday, March 13, 2015

अनमोल वचन - जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए




मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए

अभिमान मर जाएगा।

आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए

पत्थर दिल पिघल जाएगा।

दांतों को आराम देकर देखिए

स्वास्थ्य सुधर जाएगा।

हाथों को कुछ काम देकर देखिए

उजियारा पसर जाएगा।

जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए

क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा।

इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए

खुशियों का संसार नज़र आएगा।




गुड मॉर्निंग ।

No comments:

Post a Comment