Pages

Saturday, March 28, 2015

चलो आज आप को बचपन की यादो की सेर पर ले चलू ..

चलो आज आप को बचपन की यादो की सेर पर ले चलू




चाचा चौधरी 
और साबू की
जय हो।


अब इनका कोई मुलिय नहीं :(


 किसने किसने खाई थी..



 कुछ याद आया


  मूँ में पानी आ रहा है।


क्या कहते थे आप - जलेबी


और ये हैं छोटे छोटे आमला।


  गर्मी ने  किया बुरा हाल।


  अब मई तक तुम्हारा ही आसरा है।


  कटे नहीं कटते है, ये दिन ये रात


  कहनी है तुम से जो दिल की बात,
लो आज मैं कहता हूँ
आई लव यू
I Love You..







No comments:

Post a Comment