Pages

Thursday, June 02, 2016

आप रोज मुझे ये मेवे क्यो खाने को देती....



दिल्ली के मेट्रो ट्रेन में एक लडका 

रोजाना बुजुर्ग महिला के लिये 

अपनी सीट खाली कर देता था 

बुढिया भी बडे स्नेह के साथ 

रोज उसे कुछ काजू किशमिश ओर 

पिस्ते के टुकड़े खाने को दिया 

करती थी लडका खा लेता था 

कई दिनो तक ऐसा ही चलता रहा आखिरकार एक दिन 

उसने बूढी अम्मा से पूछा :आप 

रोज मुझे ये मेवे क्यो खाने को क्यों देती है ।

बूढी अम्मा भावुक हो कर 

बोली : मुझे केडबरी फ्रूटस एंड नट 

बहुत पसंद है ।अब दांत तो रहे 

नहीं तो चाकलेट चूस लेती हूं ओर 

ड्राई फ्रूटस तुम्हे दे देती हूं ।




लड़का अभी तक बेहोश है।

😛😛😛😛😛😛😛😛😛

No comments:

Post a Comment