Pages

Thursday, July 28, 2016

सीखने वाली बात



सीखने वाली बात

एक बुज़ुर्ग से किसी ने पूछा, "कुछ नसीहत कर दीजिये"।

उन्होंने अजीब सवाल किया, "कभी बर्तन धोये हैं?"

उस शख्श ने हैरान होकर जवाब दिया, "जी धोये हैं"

बुजुर्ग ने पूछा, "क्या सीखा?

उस शख्श ने कहा, "इसमें सीखने वाली बात क्या है?"

बुज़ुर्ग ने मुस्कुराकर जवाब दिया,

"बर्तन को बाहर से कम

अन्दर से ज़्यादा धोना पड़ता है"।



हम भी शरीर को धोने में लगे हुए है ।

मन को कब धोएंगे?

No comments:

Post a Comment