Pages

Friday, July 29, 2016

जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता..!!




जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है..!!

मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता..!! 

जीवन एक अवसर है 

श्रेष्ठ बनने का, 

श्रेष्ठ करने का, 

श्रेष्ठ पाने का, 

जीवन की दुर्लभता जिस दिन 

किसी की समझ में आ जाएगी 

उस दिन कोई भी व्यक्ति 

जीवन का दुरूपयोग 

नहीं कर सकेगा..!!


🌹🌹 शुभ प्रभात 🌹🌹

एक खूबसूरत मुस्कान के साथ 

आपका दिन मंगलमय हो

No comments:

Post a Comment