Pages

Thursday, August 04, 2016

यह बेचारा पत्नी के सब्दों का मारा!




कार से किसी शादी मे जा रहे थे।

रास्ते मे कार पंक्चर हो गयी।

बेचारा पति उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया।

पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी।

सुनिये उसका भुनुर भुनुर-

देख कर तो चला ही नही सकते हो

नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी
पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया
पता नही कैसे ड्राईवर हो
बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो
जरूर नजर इधर उधर होगी
पता नही किसने तुमको लाईसेंस दिया
एक काम ठीक से कर नही सकते
पता नहीं स्टेपनी ठीक है भी कि नहीं
अब शादी मे भी देर से पहुँचेंगे
सोंचा था मेरी नयी साड़ी से सब जलेगी
अब तो वरमाला के बाद ही पहुँचेंगे
तुमसे तो मेरी कोई खुशी देखी नही जाती
अरे बड़े अजीब आदमी हो
कुछ कहोगे भी कि गूँगे ही बने रहोगे
मेरी तो किस्मत ही फूटी थी कि तुम मिले

बोलते बोलते बेचारी कांपने भी लगी


इतने मे एक साइकिल सवार आकर रूका।

और पूछा-भाई साहब कुछ मदद करूँ?


पति- भाई तू इस मैडम से थोड़ी देर बात कर ले... तो मैं ये स्टेपनी लगा लूँ




No comments:

Post a Comment