Pages

Sunday, August 07, 2016

दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती !!





दोस्ती नाम हैं, 
सुख दुःख की कहानी का,

दोस्ती राज़ हैं,
 सदा मुस्कुराने का,

यह कोई पल भर की 
पहचान नहीं,

दोस्ती नाम हैं, 
उम्र भर साथ निभाने का...


सादगी किसी श्रृंगार से 
कम नहीं होती ,

चिंगारी किसी अंगार से 
कम नहीं होती!

ये तो अपनी अपनी सोच का
 फर्क है बरना ,

दोस्ती किसी प्यार से 
कम नहीं होती !!




तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर
 बना सकता हूँ,

तुझसे मिले बिना तेरा हाल 
बता सकता हूँ,

है मेरी दोस्ती में इतना दम,

तेरी आँख का आँसू आपनी 
आँख से गिरा सकता हूँ।

No comments:

Post a Comment