Search This Blog

Translate

Sunday, July 31, 2016

लक्ष्मी अगर मेहनत से मिलती..!!



लक्ष्मी अगर मेहनत

से मिलती, 

तो मजदूरों के 

पास क्यों नही ?

बुद्धि से मिलती तो,

चालाक और चतुरों के

पास क्यों नही,

ताकत से मिलती तो,

पहलवानों के पास क्यों नही ? 

🐾🍀🐾🍀🐾🍀🐾🍀🐾


घड़ी सुधारने वाले ने कुछ इस प्रकार ख़त लिखा:...



एक घड़ी सुधारने वाले ने अपनी प्रेमिका 

को कुछ इस प्रकार ख़त लिखा:

मैंने हमेशा तुमारा 7:00 दिया!

Aaj ka Suvichar..




“जिस धागे की गांठे खुल सकती है!
उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए,
किसी की कोई बात बुरी लगे तो,
दो तरह से सोचे....

Happy Sunday





You are where you are because that's exactly where you want to be. 


Good morning!

Wish you happy Sunday!

Saturday, July 30, 2016

॥जिन्दगी का कडवा सच॥



एक बार एक संत ने अपने दो भक्तों को बुलाया और कहा आप को यहाँ से पचास कोस जाना है


एक भक्त को एक बोरी खाने के समान से भर कर दी और कहा जो लायक मिले उसे देते जाना।

और एक को ख़ाली बोरी दी उससे कहा रास्ते मे जो उसे अच्छा मिले उसे बोरी मे भर कर ले जाए।

शानदार बात



शानदार बात

कुंडली में "शनि" 

दिमाग में "मनी" और 

जीवन में "दुश्मनी" 

तीनो हानिकारक होते हैं।

Best Quality Of Happiest People...



Best Quality Of Happiest People 
Is their Willingness To Spread 
Happiness ...

To Paint The 
Hearts Of Others With 
Happiness ...

Friday, July 29, 2016

जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता..!!




जीवन में बुराई अवश्य हो सकती है..!!

मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता..!! 

जीवन एक अवसर है 

श्रेष्ठ बनने का, 

श्रेष्ठ करने का, 

आज का सुविचार



*भाग्यशाली* वे नही होते.....

जिन्हे सब कुछ *अच्छा* मिलता है...

बल्कि

*भाग्यशाली* वे होते है....

जिन्हे *जो भी मिलता* है.....

वे उसे ही *अच्छा* बना लेते है...

♥️ Thought of the Day ♥




Stress is the gap between our expectations and reality,

More the gap more the stress. 

Thursday, July 28, 2016

सीखने वाली बात



सीखने वाली बात

एक बुज़ुर्ग से किसी ने पूछा, "कुछ नसीहत कर दीजिये"।

उन्होंने अजीब सवाल किया, "कभी बर्तन धोये हैं?"

उस शख्श ने हैरान होकर जवाब दिया, "जी धोये हैं"

बुजुर्ग ने पूछा, "क्या सीखा?

कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे!




एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था । चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और नीचे लिख दिया कि जिस किसी को, जहाँ भी, इसमें कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे!

जब उसने शाम को तस्वीर देखी, उसकी पूरी तस्वीर पर निशान थे, तस्वीर निशानों से ख़राब हो चुकी थी । 

Wednesday, July 27, 2016

यूँ ही नही मिलती राही को मंजिल...



यूँ ही नही मिलती राही को मंजिल,

 एक जूनून सा दिल में जगाना होता है!

Friday, July 22, 2016

♥️ Thought of the Day ♥



♥️ Thought of the Day ♥


Medicine and meditation come from the same root.

They are both meant to heal.

ग्राहक दुकानदार





ग्राहक - भाई चूहे मारने की दवाई देना 

.

दुकानदार - घर ले जाना है ?

Conjunctivitis (आँख आना)




Conjunctivitis (आँख आना)

To, 

The Principal 
Modern school

Dear Sir,

Sub.: leave application for eye coming 

Wednesday, July 20, 2016

हमारे ज़माने में मोबाइल नही थे…!



चश्मा साफ़ करते हुए उस बुज़ुर्ग ने अपनी पत्नी से कहा, हमारे ज़माने में मोबाइल नही थे…!

पत्नी : पर ठीक पाँच बजकर पचपन मिनीट पर में पानी का ग्लास लेकर दरवाज़े पे आती और आप आ पहुँचते। 

जीत हार किसके लिए!



जीत हार किसके लिए

ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए...

जो भी आया है वो जायेगा एक दिन

फिर ये इतना अहंकार किसके लिए!




क्या आप एक दिन के लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे!



एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की लम्बी लाइन चल रही थी।

Monday, July 18, 2016

एक घर की भयानक घटना!




एक घर की भयानक घटना, जिसे सुन कर इंसान की रूह काँप जाती है मगर उन जालिमों के हाथ ना काँपें सुबह 7:15 बजे!

अजमेर के पास मात्र ३ साल का मासूम बच्चा जो अभी सही तरह बोल नहीं सकता था! तीन लोगों ने उसे घेर लिया! लोग भी कौन ? 

Friday, July 01, 2016

Overtake - All parents must read....


Overtake Parents must read 

A boy with his parents was travelling in their car. Father was driving and son was sitting in the back. Dad was driving this car very carefully because it was quite dear to him.

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...