Pages

Wednesday, February 25, 2015

परफ्यूम की दुकान



पप्पू - दुकानदार से बोला, ‘आज मैं गर्लफ्रेंड के घर डिनर पर जा रहा हूं। उसे गिफ्ट में देने के लिए कोई परफ्यूम दे दो।’

एक परफ्यूम मिलने पर pappu फिर बोला, ...... ‘अच्छा, एक और परफ्यूम दे दो। उसकी बहन भी बड़ी खूूबसूरत है, उसे दूंगा।’ थोड़ी देर में फिर बोला ‘अच्छा एक और दे दो। गर्लफ्रेंड की मां भी अभी काफी जवान है। एक उन्हें भी दे दूंगा। बहुत पैसा है उनके पास इसलिए सबको लाइन में रखा है।’ 


पप्पू-गर्लफ्रेंड के घर डिनर पर पहुंचा और जैसे ही लड़की के पापा आए वह सिर झुकाकर बैठ गया।


गर्लफ्रेंड ने कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि तुम इतने शर्मीले हो।’



पप्पू ने जवाब दिया, ‘मुझे भी कहां पता था कि तुम्हारे पापा की परफ्यूम की दुकान है!’ ठोको ताली|!!"


No comments:

Post a Comment