Pages

Wednesday, February 25, 2015

जिंदगी में अनुशासन, घर परिवार का महत्व



बाप पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा था,थोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दो ,बाप ने धागा तोड़ दिया पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई तब बाप ने बेटे को समझाया..

बेटा जिंदगी में हम जिस उचाई पर है, हमें अक्सर लगता है, की कई चीजे हमें और ऊपर जाने से रोक रही है, जैसे घर, परिवार, अनुशासन, और हम उनसे आजाद होना चाहते है, मगर यही चीज होती है जो हमें उस उचाई पर बना के रखती है. उन चीजो के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे मगर बाद में हमारा वो ही हश्र होगा, जो पतंग का हुआ| इसलिए जिंदगी में कभी भी अनुशासन का, घर का परिवार का, रिश्ता कभी मत तोड़ना और बुज़ुर्गो की बातों को अनदेखा मत करना।












No comments:

Post a Comment