Search This Blog

Translate

Sunday, May 24, 2015

Aaj Ka Suvichar - Anmol Vachan



बदला लेने में क्या मजा है  मजा तो तब है, जब तुम सामने वाले को बदल डालो..

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले, 
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

Saturday, May 23, 2015

Whatsapp Gyaan



हे पार्थ,


|| तुम पिछले मेसेज का पश्चाताप मत करो ||


|| तुम अगले मेसेज की चिंता भी मत करो ||


|| बस अपने करंट मेसेज से ही प्रसन्न रहो ||


|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये मेसेजो का चलन रहा था ||

Friday, May 22, 2015

गब्बरसिंह का चरित्र चित्रण..




परीक्षा में गब्बरसिंह का चरित्र चित्रण करने के लिए कहा गया-

दसवीं के एक छात्र ने लिखा-

1. सादगी भरा जीवन:- शहर की भीड़ से दूर जंगल में रहते थे, एक ही कपड़े में कई दिन गुजारा करते थे।

Thursday, May 21, 2015

जीवन चाय बनाने के जैसा है..



जीवन चाय बनाने के जैसा है-

अपने अहं को उबाल लीजिये

अपनी चिंताओं को भाप बनाकर उड़ा दीजिये

अपने दुखों को घुल जाने दीजिये

गलतियों को छान लीजिये

और खुशियों का स्वाद लीजिये ! 

सुप्रभात

Wednesday, May 20, 2015

चक्रव्यूह- सा हो गया, रिश्तों का संसार !




बॉस (सेक्रेटरी से): तुम और मैं एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं। ज़रूरी मीटिंग है।


सेक्रेटरी (पति से): ऑफिस के काम से मुझे बॉस के साथ एक हफ्ते के लिए लंदन जाना है। जरूरी मीटिंग है।


पति (अपनी गर्लफ्रेंड से, जो एक टीचर है): मेरी बीवी एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही है। उसके जाते ही तुम घर आ जाना।

Tuesday, May 19, 2015

Aur Jab Usne Aankhein Kholi!!!!




Ek Aadmi Raat Mein Sharab Pee Kar Ghar Aaya,

Aur Sote-Sote Bhagwan Ko Pyara Ho Gaya.

Upar Jakar Usne Bhagwan Se Jeene Ka Dusra Chance Maanga,

Bhagwan Ne Use Murgi Bana Kar Wapis Bhej Diya.

Murgi Ban Kar Usne Ek Anda Diya, Jaise Hi

Usne Ande Ko Dekha To Uske Hosh Udd Gaye...

Anda Sone Ka Tha..

आज के सेतान बच्चे - बाप रे बाप



टीचर क्‍लास में सो गई, तो एक छोटा शरारती बच्‍चा उन्‍हें जगाने गया।

बच्‍चा बोला,"टीचर, आप क्‍लास में सो रही हैं।"

टीचर: नहीं बेटा, मैं सो नहीं रही, मैं तो आंखें बंद करके भगवान से बातें कर रही थी।

अगले दिन वह बच्‍चा क्‍लास में सो गया, तो टीचर ने उसे जगाया।

टीचर: बेटा, क्‍लास में सोते नहीं है।

बच्‍चा: नहीं मैम मैं सो नहीं रहा था। मैं तो भगवान से बातें कर रहा था।

टीचर: अच्‍छा, तो क्‍या बोले भगवान?

Monday, May 18, 2015

।। बहुत सुन्दर सन्देश ।।




भगवान से कुछ मांगना ही है तो हमेशा अपनी माँ के सपने पूरे होने की दुआ माँगना । तुम खुद बे खुद आसमान की ऊंचाइया छु लोगे ।।


"जिंदगी में बेशक हर मौके का जरुर फायदा उठाओ, मगर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं..


जो औरो के चेहरे पर मुस्कराहट देखना चाहते हैं; उपर वाला कभी उनकी मुस्कराहट कभी नहिं छिनता।

Sunday, May 17, 2015

Insaan mobile nahi Phir bi badal jata hai..




Dukh auto update nahi 

Phir bi download ho jata hai...


Sukh me virus nahi 

Phir bi hang ho jata hai...


Feeling ka memory card nahi

Phir bi storage ho jati hai...


Relationship me camera nahi 

Phir bi selfi ho jata hai...


Zindagi whatsapp nahi

Phir bi last seen ho jati hai...




Insaan mobile nahi

Phir bi badal jata hai...



बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है कि ..




पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है? एक शौक से; और दूसरा खौफ़ से। फालतू के शौक हम रखते नहीं; और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

पेपर की रोटी, टेंशन का अचार; लैंप की किरण, सवालों की बहार; पेपर leak की चांदी, सीनियर्स का प्यार; मुबारक हो आपको Exam का त्यौहार।

Saturday, May 16, 2015

कलियुगी प्रार्थना.....


।। कलियुग की प्रार्थना ।।




।। 3G शक्ति हमें देना DATA।।

।। Cell का Signal कमजोर हो ना।।

।। हम रहे Range में हर कदम पे ।।

।। भूल कर भी हम Offline हो ना ।।

"एक दुखी पति द्वारा जनहित में जारी"




दोस्तों आज हम एक अजीब प्राणी के बारे में पढेंगे -इस जीव का नाम हे. "बीवी" यह अक्सर रसोई और टीवी के सामने पाई जाती है. इनका पौष्टिक आहार हे  पति का भेजा । ये पानी कम खून ज्यादा पीती है ... इन्हें अक्सर नाराज़ होने का नाटक करते हुए  देखा जाता है.। इस प्राणी का सबसे  खतरनाक हथियार हे  रोना और इमोशनली ब्लैकमेल करना.. उसके संपर्क में रहने से टेंशन  नाम की बीमारी हो सकती हे, जिसका कोई इलाज़ नहीं. बस इनसे सावधान रहना 

"एक दुखी पति द्वारा जनहित में जारी"
☀☀☀☀☀☀☀☀☀

पत्नी की रोज रोज की झिक-झिक से परेशान पप्पू अपना सामान बांधते हुए बोला -: अब तो मैं तेरे साथ एक पल भी नहीं रहूँगा ..

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को ...



एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया।

खाने के दौरान वृद्ध और कमजोर पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया।

रेस्टॉरेंट में बैठे दुसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन वृद्ध का बेटा शांत था।

Friday, May 15, 2015

पप्पू के संगर्ष की कहानी...



एक छोटे से गावं में एक बच्चा रहता था... जिसका नाम पप्पू था। उसके स्कूल के बच्चे उसको हमेशा "उल्लू" बोलकर चिड़ाते थे और उसकी टीचर उस की बेवकूफियों से हमेशा बहुत परेशान रहती थी..

एक दिन उसकी माँ उसका रिजल्ट जानने उसके स्कूल गयी और टीचर से पप्पू के बारे में पूछा.. टीचर ने कहा कि "अपने जीवन के पचीस साल के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ लड़का देखा है, ये जीवन में कुछ न कर पायेगा"

Thursday, May 14, 2015

दूर का रिश्ता!!




टीचर- तुम्हारा इनसे क्या रिश्ता है ?

पप्पू-बहुत दूर का रिश्ता है, ये मेरा सगा भाई है।

टीचर- सगा भाई है तो फिर दूर का रिश्ता कैसे हुआ?

पप्पू-क्योंकि, इसके और मेरे बीच छ: भाई-बहन और हैं।

Wednesday, May 13, 2015

मुझे बर्बाद कर दो!!




भक्त- 
भगवान मैं पापी हूँ!

मुझे दर्द दो, 

दुख दो, 

मुझे बर्बाद कर दो, 

परेशानी दो, 

मेरे पीछे भूत लगा दो!

भगवान- 

अबे एक लाइन में 


बोल ना कि

 बीवी चाहिए !

Tuesday, May 12, 2015

कोई कहानी सुनाओ।




पप्पू-मम्मी मुझे नींद नहीं आ रही, मुझे कोई कहानी सुनाओ।

मम्मी-थोड़ी देर ठहर जा, तुम्हारे डैडी आते ही होंगे।

टाइम पर घर न आने की कहानी वो जो मुझे सुनाएंगे तू भी सुन लेना।



Monday, May 11, 2015

जिंदगी में हमेशा हस्ते रहो :)



एक आदमी ने फेसबुक पे  स्टेटस डाला, "आज मैं छत पर सोऊँगा!" 



फिर क्या था.....


१५ मच्छरों ने लाइक कर दिया..!!!


☀☀☀☀☀☀☀☀☀

पत्नी (गुस्से में) : मैं घर छोड़कर जा रही हूं


पति : ठीक है, मैं बाबा के पास जा रहा हूँ।

Sunday, May 10, 2015

सरदार पहली बार समझदार...




प्रोफेसर - पहली हिन्दी साइलेंट फिल्म कौन सी है ?


सरदारजी- अगर फिल्म साइलेंट थी तो आपको कैसे पता चला की वो हिंदी है ?


पोफेसर- बेहोश ..


सरदार पहली बार समझदार :D

Saturday, May 09, 2015

मायके गई पत्नी का पति को पत्र..



मायके गई पत्नी का पति को पत्र कृपया ध्यान से पढ़े ।


कामवाली को वेतन दे दी है ज्यादा दानवीर मत बनना ।

आपको कितनी बार बताया है की पडोसन का अख़बार वाला, दूध वाला, और धोबी हमसे अलग है, हर रोज़ सुबह पूछने मत जाना के पेपर आया के नही !!

Friday, May 08, 2015

पत्नी का मैसेज



पत्नी मायके जाती है और
 मैसेज भेजती है:
"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल 
में ढूंढ लेना;

और हाँ, आटे को अच्छी 
तरह गूँथ लेना!

Thursday, May 07, 2015

स्कूल नहीँ जाना!!




मां: उठो बेटा, तुम्हारे स्कूल जाने का समय हो रहा है।


बेटा (नींद में): मन नहीं है स्कूल जाने का।


मां: कोई 2 वाजिब वजहें बताओ कि तुम स्कूल क्यों नहीं जाना चाहते।

बेटा: पहली वजह- कोई भी बच्चा मुझे पसंद नहीं करता। दूसरी वजह- कोई भी टीचर मुझे पसंद नहीं करता।

Wednesday, May 06, 2015

आप क्या कर रहे हो जी??




पप्पू की पत्नी ने सुबह उठते ही अपने पति को पंखे से रस्सी बांधते देखा..


तो घबराकर पूछा, "यह आप क्या कर रहे हो जी...?"

.

.

पप्पू ने दुखी स्वर में कहा, "मैं तेरी रोज़- रोज़ की नए कपड़े दिलाने की फरमाइशों से तंग आ गया हूं,

Tuesday, May 05, 2015

कर्म का महत्व


एक निक्कमे आदमी की पत्नी ने उसे घर से निकलते हुए कहा आज कुछ न कुछ कमा कर ही लौटना नहीं तो घर में नहीं घुसने दूगीं। आदमी दिन भर इधर -उधर भटकता रहा, लेकिन उसे कुछ काम नहीं मिला। निराश मन से वह जा रहा थी कि उसकी नजर एक मरे हुए सांप पर पड़ी। उसने एक लाठी पर सांप को लटकाया और घर की और जाते हुए सोचने लगा ,इसे देखकर पत्नी डर जाएगी और आगे से काम पर जाने के लिए नहीं कहेगीं।

Monday, May 04, 2015

घ्यान से पड़ना औऱ समझना



घ्यान से पड़ना औऱ समझना



घर मेरा, पैसे मेरे, 
बीवी मेरी,

उन सबका मालिक मैं !

ज़मीन मेरी, काम मेरा, 
कारोबार मेरा,

उन सबका मालिक मैं !

उमर बीती, 

खर्च हो गये हम,

जब सब कुछ

होने लगा ख़तम

समझ आई 

एक बात क़ि,

.

.

.

.

.

.

बस दो गज़ के मालिक 
होने वाले थे हम !!

बस दो गज़ के मालिक 
होने वाले थे हम !!!!!

Sunday, May 03, 2015

आज ऐसी चाय बनाओ ...



पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे ।

पत्नि--हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है नागिन का नहीं..


Saturday, May 02, 2015

आज का ज्ञान - सबसे आसान काम...



"कर्मों की आवाज़ शब्दों से भी ऊँची होती है...!!"

"दूसरों को नसीहत देना तथा आलोचना करना सबसे आसान काम है। 

सबसे मुश्किल काम है चुप रहना और आलोचना सुनना...!!"

"यह आवश्यक नहीं कि हर लड़ाई जीती ही जाए आवश्यक तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए !!


Friday, May 01, 2015

गर्मी आ गयी हैं अपना ख्याल रखना..



गर्मी आ गयी हैं 

अपना ख्याल रखना

पानी ज्यादा पीना

खाना कम खाना

और सबसे जरूरी बात-

सिर को धुप से बचाना

क्योंकि भूसे मे आग


 जल्दी लगती हैं|


Happy Summer

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...