Search This Blog

Translate

Sunday, May 17, 2015

बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है कि ..




पढ़ाई सिर्फ दो वजह से होती है? एक शौक से; और दूसरा खौफ़ से। फालतू के शौक हम रखते नहीं; और खौफ़ तो हमें किसी के बाप का भी नहीं।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

पेपर की रोटी, टेंशन का अचार; लैंप की किरण, सवालों की बहार; पेपर leak की चांदी, सीनियर्स का प्यार; मुबारक हो आपको Exam का त्यौहार।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

अगर एक अकेला टीचर सारे विषय नहीं पढ़ा सकता तो; ऐसी उम्मीद क्यों करते हैं कि एक विद्यार्थी सारे विषय (subject) पढ़े। "जागो बच्चों जागो"

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

जोर का झटका हाय जोरों से लगा; पढ़ाई बन गई उम्र कैद की सज़ा; ये है उदासी जान की प्यासी; EXAM से अच्छा तुम दे दो फांसी।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

जब question पेपर हो आउट ऑफ़ कंट्रोल; आंसर शीट को करके फोल्ड; एयरोप्लेन बना के बोल; भैया "आल इज़ फेल।"

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

बहुत दर्द होता है जब अध्यापिका बोलती है कि तुम्हारा और तुम्हारे आगे वाले का जवाब एक है। तब दिल से आवाज आती है, "तो साला सवाल भी तो एक ही था"।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

निगाहें आज भी उस शख्स को शिद्दत से तलाश करती हैं; जिसने कहा था, "बस दसवी कर लो, आगे पढ़ाई आसान है"।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

हर युग में ऐसा होता है ;हर तरफ पढ़ाई का साया है; हर पेपर में जीरो आया है; 

हम तो यूहीं चले जाते हैं बिना मुंह धोये ही; 

और लोग कहते हैं, 'साला रात भर पढ़कर आया है।'

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

अगर प्रश्न पेपर मुश्किल लगे, या समझ में ना आये तो एक गहरी सांस लो और जोर से चिल्लाओ, "कमीनों, फेल ही करना है तो परिक्षा ही क्यों लेते हो।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक ही चीज़ कहते हैं,

.

.

.

.

.

.

.

"कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें"।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी: स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने; क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने;

होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में;

ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि घर में रखे सारे जूते, चप्पल, बेल्ट, झाड़ू और बेलन को छुपा दें। क्योंकि

.

. .

. . .

रिजल्ट आने वाला है।




☀☀☀☀☀☀☀☀☀

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, किताबें हैं, नोट्स हैं, समय है, और हौंसला तो इतना कि जब चाहूँ पढ़ कर टॉप कर लूँ, मगर...

.

.

.

.

.

.

ये साला मूड ही नहीं बन रहा।

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...