Search This Blog

Translate

Saturday, May 16, 2015

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को ...



एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया।

खाने के दौरान वृद्ध और कमजोर पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया।

रेस्टॉरेंट में बैठे दुसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन वृद्ध का बेटा शांत था।

खाने के बाद बिना किसी शर्म के बेटा, वृद्ध को वॉश रूम ले गया। उसके कपड़े साफ़ किये, उसका चेहरा साफ़ किया, उसके बालों में कंघी की, उसे चश्मा पहनाया और फिर बाहर लाया।


सभी लोग खामोशी से उन्हें ही देख रहे थे।


बेटे ने बिल पे किया और वृद्ध के साथ बाहर जाने लगा। 


तभी डिनर कर रहे एक अन्य वृद्ध ने बेटे को आवाज दी और उससे पूछा---" क्या तुम्हे नहीं लगता कि यहाँ अपने पीछे तुम कुछ छोड़ कर जा रहे हो ?? "


बेटे ने जवाब दिया---" नहीं सर, मैं कुछ भी छोड़ कर नहीं जा रहा। "



वृद्ध ने कहा---" बेटे, तुम यहाँ छोड़ कर जा रहे हो, प्रत्येक पुत्र के लिए एक शिक्षा (सबक) और प्रत्येक पिता के लिए उम्मीद (आशा)। "

जीवन में बहुत मुश्किलें आएगी। कभी शिकायत नहीं करना, क्योंकि...भगवान एक ऐसा डायरेक्टर है, जो सबसे कठिन रोल हमेशा "बेस्ट एक्टर" को ही देता है।


लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को माता-पिता सा कोई नहीं मिलता, किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह आपके चरणों में, यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता । जब किसी में... "गुण" "दिखाई" "दे"  "तो" "मन" "को" "कैमरा" "बना" "लिजिए"❗ और "जब" किसी में  "अवगुण" "दिखाई" "दे" तो... "मन" "को" "आईना" "बना" "लिजिए"❗


No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...