Search This Blog

Translate

Friday, July 31, 2015

ये वाला ज्यादा मीठा है



एक छोटी सी बच्ची अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ी थी

उसकी मम्मी ने मुस्कराते हुए कहा कि

"बिटिया एक एप्पल मुझे दे दो"

इतना सुनते ही उस बच्ची ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.

...

उसकी मम्मी कुछ बोल पाती उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया

अपनी छोटी सी बेटी की इस हरकत को देखकर माँ ठगी सी रह गई और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी...

तभी उसकी बेटी ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए मम्मी को कहा....

सुपुत्र कौन है



Plzz read it right now

गाँव के कुएँ से चार महिलाऐ पानी भर

रही थी.

एक महिला का पुत्र वहाँ से निकला तो उसे

देख कर वह महिला बोली, देखो वह मेरा पुत्र

है, यहाँ का सबसे बड़ा पहलवान है ।

फिर दूसरी महिला का पुत्र वहाँ से

गुजरा जिसे देख कर वो महिला बोली,

आज का सुविचार



प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-


गरीब दूर तक चलता है.....
 खाना खाने के लिए......।

अमीर मीलों चलता है.....
खाना पचाने के लिए......।

किसी के पास खाने के लिए.....
 एक वक्त की रोटी नहीं है.....

किसी के पास खाने के लिए.....
वक्त नहीं है.....।

कोई लाचार है....
इसलिए बीमार है....।

कोई बीमार है....
इसलिए लाचार है....।

कोई अपनों के लिए....
रोटी छोड़ देता है...।

ॐ के लाभ: जरूर पढें



ॐ के 11 शारीरिक लाभ: जरूर पढें


ॐ , ओउम् तीन अक्षरों से बना है।

अ उ म् । 

"अ" का अर्थ है उत्पन्न होना,

"उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास, 

Thursday, July 30, 2015

अब तो खुश व संतुष्ट हो जाओ...




राजा का जन्मदिन था । सुबह जब वह घूमने निकला, तो उसने तय किया कि वह रास्ते में मिलने वाले पहले व्यक्ति को पूरी तरह खुश व संतुष्ट करेगा. उसे एक भिखारी मिला.


भिखारी ने राजा सें भीख मांगी, तो राजा ने भिखारी की तरफ एक तांबे का सिक्का उछाल दिया. सिक्का भिखारी के हाथ सें छूट कर नाली में जा गिरा. भिखारी नाली में हाथ डाल तांबे का सिक्का ढूंढ़ने लगा.

प्रभु को आपकी प्रार्थना प्यारी लग रही हैं इस लिये इंतज़ार करो।



एक भिखारी , एक सेठ के घर के बाहर खडा होकर भजन गा रहा था और बदले में खाने को रोटी मांग रहा था | सेठानी काफ़ी देर से उसको कह रही थी , रुको आ रही हूं |

रोटी हाथ मे थी पर फ़िर भी कह रही थी की रुको आ रही हूं | भिखारी भजन गा रहा था और रोटी मांग रहा था | सेठ ये सब देख रहा था , पर समझ नही पा रहा था , आखिर सेठानी से बोला - रोटी हाथ मे लेकर खडी हो, वो बाहर मांग रहा हैं , उसे कह रही हो आ रही हूं तो उसे रोटी क्यो नही दे रही हो ?

खुद को और अपने जीवन साथी को मधुमेह से बचाइये|



खुद को और अपने जीवन साथी को मधुमेह से बचाइये| 

एक २० वर्ष से विवाहित जोडे ने जब अपने खून की जाँच कराई तो उनको मधुमेह निकला | 

मैंने शादी क्यों की? (20 marks)



मैंने शादी क्यों की? 

(20 marks)




.

.

.

.

.

.

.

ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो



4 लडको को एक बाइक पर सवारी करते 
ट्रैफिक पुलिस ने रोका!


पुलिस:- ट्रिपल सवारी जुर्म है और तुम चार बैठे हो???

कोई सबूत है आपके पास जो यह सिद्ध कर सके कि ये आपकी पत्नी है …?”



देर रात गए पति-पत्नी एक 

पार्टी से लौट रहे थे. 

रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी 

रोकी..

और तलाशी लेने लगे.




गाड़ी के कागजात वगैरह चेक 

करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की 

ओर इशारा करते हुए पति से 

पूछा -

“ये मोहतरमा कौन हैं ?

Thanks a lot for makingme smile!



Theory Of Life..

 No one is ever busy in his/her life.
Its all about Priorities.


Love doesn't start in morning & doesn't end in evening.

It starts wen U dn't need it & 
it ends wen U need it most.


Tears dn't come wen U miss A person Bt they come 
wen U dn't want to miss a person.

We see the world suffering. But still we get married?



5 NICE LITTLE STORIES. 


1.Once, all villagers decided to pray for rain, on the day of prayer all the People gathered but only one boy came with an umbrella.

THAT'S FAITH!

Wednesday, July 29, 2015

टमाटर खाओ..



भिखारी- कुछ खाने को दे दो 


लड़की - टमाटर खाओ 


भिखारी - रोटी दे दो 


लड़की - टमाटर खाओ 


भिखारी - अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो 

Tuesday, July 28, 2015

Do you know the meaning of GOOD MORNING?


Do you know the meaning of GOOD MORNING? 

G: Get up.

O: Open your heart.

O: Open your mind.

D: Dedicate your day.

""I m Possible""



"Impossible" को

गौर से देखो वो

खुद कहता है


Monday, July 27, 2015

बीवी जो चाहे, समझा सकती है।




एक दिन पत्नी ने पति से गुस्से में कह दिया -‘जानवर’!
पति बेचारा दिनभर उदास रहा। रात में पत्नी ने समझाया, ‘अरे तुम ही मेरी ‘जान’ हो और तुम ही मेरे ‘वर’ हो, इसलिए मैंने कहा ‘जानवर’।
Moral : बीवी जो चाहे, समझा सकती है।
⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫⚫

1 आदमी अपने बेटे के लिए
1रोबोट लाया जो झूठ बोलने
पर थप्पड़ मारता था।

A cute xcuse:..


A cute xcuse:

Teacher-Y r u late?

Student-Mom & dad were fighting.

Teacher-so wht mks U late if dey wr fightng?

Awesome Reply By Girl.




Awesome Reply By Girl

One day a Boy and Girl meet after their breakup...

Boy : I heard u found some one new ? Girl : Yes & He is Really Good Guy.

Contest Theme - Nicest Thing Dad did for me'




A school held a contest for all the kids.

The theme for the contest was 'Nicest Thing Dad did for me'.

Most of the children expressed their emotions nicely but the award winning answer will really bring a smile on your face.

आज का सुविचार



मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......

"अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता.. उपवास अन का नही विचारों का करे....

बहू कितनी सुशील और संस्कारी है..




मंडप में दुल्हन को सिर झुकाए बैठा देख एक बुज़ुर्ग महिला बोलीं, "बहू कितनी सुशील और संस्कारी है, जब

Sunday, July 26, 2015

8 आदतों से सुधारें अपना घर



8 आदतों से सुधारें अपना घर :

१) अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभी टिकेगा ही नहीं। wash basin में ही यह काम कर आया करें!

Sunoji driving mai karungi...



Wife : Suno ji, maine naye detergent

se apna naya suit dhoya aur woh

chhota ho gaya.. Ab kya karu?

Aur agar apka “Mobile" ap ki Biwi ke haath aya toh...



 Mobile Aya

Camera Khatam

 Mobile Aya

Wrist Watch Khatam

 Mobile Aya

Torch Khatam

Dont underestimate the power of a WIFE.



A woman went shopping, At cash counter she opened her purse to pay. The cashier noticed a TV remote in her purse. He cud'nt control his curiosity n asked "Do u always carry ur TV remote with u?" She replied " No, not always, but my husband refused to accompany me for shopping today.. ..



Moral : Accompany ur wife....


The story continues....

Saturday, July 25, 2015

Best spoken words by new generation. .



Best spoken words     by new generation. . 



एक दोस्त दूसरे दोस्त से 


कल रात इंटरनेट बंद था 

और मोबाइल सर्विस भी नहीं थी ,

तो मैं कुछ देर के लिए 

अपने घरवालों के साथ 

जाकर बैठ गया 

घर जाकर बोल दूंगा

Add घर जाकर बोल दूंगा 


पुराने जमाने की बात है।  किसी गाँव में एक सेठ रहेता था। उसका नाम था नाथूलाल सेठ। वो जब भी गाँव के बाज़ार से निकलता था तब लोग उसे नमस्ते या सलाम करते थे , वो उसके जवाब में मुस्कुरा कर अपना सिर हिला देता था और बहुत धीरे से बोलता था की  " घर जाकर बोल दूंगा "

Friday, July 24, 2015

Who is Rajesh loafer?




Girl- kal mera birthday hai kya doge?

Boy- kya chahiye?

Girl- ring

Boy- thik hai ring dunga par recive mat karna balence kam hai"

गरीब परिवार पर निबंध..




एक अमीर लड़की को स्कूल में गरीब परिवार पर निबंध लिखने को कहा गया.

जरा गौर फरमाइए लड़की ने क्या लिखा :

एक गरीब परिवार था, पिता गरीब, माँ गरीब, बच्चे गरीब.

परिवार में 4 नौकर थे, वह भी गरीब.

स्कार्पियो कार थी वह भी टूटी हुई थी.

उनका गरीब ड्राइवर बच्चों को उसी टूटी कार में स्कूल छोड़ के आता था.

चिंटू के चटपटे चुटकले....



चिंटू तेज बारिश में एक डॉक्टर के पास गया और बोला , ‘घर पर चैकअप के लिए क्या फीस लेते हैं?’

डॉक्टर ने जवाब दिया , ‘300 रुपए।’

चिंटू बोला , ‘फिर जल्दी से चलिए डॉक्टर साहब।’

डॉक्टर ने कार निकाली और दोनों चिंटू के घर पहुंच गए।

Laughter of the day...



एक भाई ने अपनी गर्लफ्रैन्ड का नाम फोन बुक में Battery Low सेव किया ।

किसीने भाइसे पूछा अगर तुम कभी

बाथरूम में हो और मैडम का फोन आवे और बीवी के हाथ लग जावे तो ?......

आज का सुविचार



आज का सुविचार- बहुत सुन्दर सन्देश



⚫नियत कितनी भी अच्छी हो दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है। और दिखावा कितना भी अच्छा हो लेकिन परमात्मा आपको आपकी नियत से जनता है। 


⚫पैर की मोच और छोटी सोच, हमें आगे बढ़ने नहीं देती । टुटी कलम और औरो से जलन, खुद का भाग्य लिखने नहीं देती । काम का आलस और पैसो का लालच, हमें महान बनने नहीं देता । अपना मजहब उंचा और गैरो का ओछा, ये सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती ।दुनिया में सब चीज मिल जाती है,.... केवल अपनी गलती नहीं मिलती..

Thursday, July 23, 2015

Joke of the Day!


Laughter is the best medicine. 




प्यारे दोस्तों के नाम


             प्यारे दोस्तों के नाम 


❄ मुझे दोस्तों के साथ देखकर लौट जाते है! गम... कहते है इस का कुछ बिगाड नहीं सकते हम...!!

❄ अच्छे लोगोँ की एक खुबी ये भी होती हे कि उनहे याद रखना नहीँ पड़ता वो याद रह जाते हैँ|

❄ मौन से जो कहा जा सकता हे वो शब्द से नहीँ और दिल से जो दिया जा सकता है वो हाथ से नहीं।

तब तुम कहाँ थे।




रोज-रोज पत्नी की झिक-झिक से परेशान

चंदू अपना सामान बांधते हुए

पत्नी से बोला,
 ‘अब तो मैं तेरे साथ एक पल 
भी नहीं रहूंगा।’

घर छोड़कर चंदू रेलवे स्टेशन गया।

वह ट्रेन में चढ़ने लगा तभी आकाशवाणी हुई,--

‘इसमें मत चढ 
ये पटरी से उतर जाएगी।’

चंदू एयरपोर्ट गया। 
वह प्लेन में चढ़ने लगा
 कि आवाज आई,---

थोड़े में संतोष करो।



एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र।


इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा। उसने वो पत्र खोला। उसमे लिखा था।


प्रिये पिता जी,


मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ। मुझे माफ़ करना। आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।

Wednesday, July 22, 2015

Beautiful poem: Slow down mummy...




Slow down mummy, 
there is no need to rush,

Slow down mummy, 
what is all the fuss?

Slow down mummy,
 make yourself a cup tea.

आज का सुविचार..



☀अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते हैं क्यूँकि रिश्तों में विश्वास और मोबाईल में नेटवर्क ना हो तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं॥

Tuesday, July 21, 2015

रिश्ता वही सोच नई ।



Just smile... 


लड़कीवाले :- लड़का शराब पिता है ?

लड़केवाले;- जी बिलकुल 

ये तोता नहीं...




इस आर्ट को ध्यान से देखिये - ये तोता नहीं है, ये बैठी हुई महिला है। मैं खुद हैरत में पड़ गया, इस आर्ट को देख के हक़ीक़त में यह ज़बरदस्त आर्ट है, इस को zoom करके देखिये। 

छह गुलाबों का तोहफा..





एक पत्नी ने अपने पति से आग्रह किया कि वह उसकी छह कमियाँ बताए जिन्हें सुधारने से वह बेहतर पत्नी बन जाए. पति यह सुनकर हैरान रह गया और असमंजस की स्थिति में पड़ गया. उसने सोचा कि मैं बड़ी आसानी से उसे ६ ऐसी बातों की सूची थमा सकता हूँ , जिनमें सुधार की जरूरत थी और ईश्वर जानता है कि वह ऐसी ६० बातों की सूची थमा सकती थी, जिसमें मुझे सुधार की जरूरत थी. 

आज का सुविचार -अनमोल वचन




एक बेटे ने पिता से पूछा - पापा ये 'सफल जीवन' क्या होता है ?


पिता, बेटे को पतंग उड़ाने ले गए। बेटा पिता को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था...


थोड़ी देर बाद बेटा बोला, पापा.. ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है, क्या हम इसे तोड़ दें !! ये और ऊपर चली जाएगी...

पिता और पुत्र






पिता : " देखो बेटा, तुम कभी शादी न करना, यह बाद में बहुत बड़ी मुसीबत पैदा कर देती है "।

Monday, July 20, 2015

पति पत्नी छुटकुले -हंस हंस के पागल हो जाओगे




पति :- एक लेखक ने लिखा है की पतियो को 

भी बोलनेका हक होना चाहिए..

पत्नी हस्ते हुए...- देखो वो भी 

बेचारा लिख ही पाया, बोल नही सका..!!

×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था हे प्रभु, न्याय करो... हे प्रभु, न्याय करो...

हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में ...


कभी पति-पत्नी पर भी try करो

चिंटू के चुटकले...




एक बार एक मोबाइल कंपनी में चिंटू इंटरव्यू देने गया। पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको वहां से भगा दिया गया। 

सवाल था- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन-सा है? चिंटू का जवाब था- कार्टून नेटवर्क...।

*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...