"तुम बहुत सुन्दर और बहुत पतली भी लग रही हो I Love You Darling.. " परिवार की शांति के लिए पत्नी को बोले जाने वाले इस.... झूठ का पाप नही लगता...
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
पति : कल मेरे ख्वाब मेँ एक लड़की आई थी। वाह क्या लड़की थी!
पत्नी: अकेली आई होगी!
पत्नी: उसका पति मेरे ख्वाब मेँ आया था।
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
पत्नी: पति से शर्म नहीँ आती, दूसरी औरतोँ को घूर घूर कर देख रहे हो! अब तुम शादीशुदा हो।
पति: पत्नी से ऐसा कहाँ लिखा है कि उपवास हो तो खाने का menu भी नहीँ देख सकते.!
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ ज्यादा ही पढ़े-लिखे लड़के से हो गई।
एक दिन लड़की ने बेहद लजीज खाना बनाया, जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था कि तभी एक निवाला उसके गले मे अटक गया।
वह खांसते-खांसते मर गया।
पत्नी रोते-रोते बोली,,
.
.
.
हाय यह क्या हो गया, पानी भी नहीं मांग सके।
वॉटर-वॉटर कहते हुए ही मर गए।।
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
पति-मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए कॉल लगाओ.. पत्नी-हाँ,लगाती हूँ,अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ.. पति-रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा हैं ।।।
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
पति ओफीस से घर आया तो देखा पत्नी सो रही थी और उसके पैरो के पास एक कोब्रा साप कुडी लगा के बैठा था ।
पति : डस ले.... डस ले.....
कोब्रा : डस नही रहा हूँ, चरन स्पषॅ करने आया हु।..... गुरुजी है हमारे ।
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
पत्नी: खाना खाने के बाद आज ब्रश मत करना।
पति : ऐसा क्यों?
पत्नी: इतना महंगा प्याज़ खाया है, आसपास वालों को तो पता चलना ही चाहिए।
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
पति बाथरूम में घुसा और नहाने के बाद :-
अरे सुनो , ज़रा तौलिया देना ।
पत्नी (चिल्ला के ) :- हमेशा बिना तौलिये के नहाने जाते हो । अब मैं चाय बनाऊँ या तौलिया दूं ! बनियान भी धो के नल पे टांग देते हो वो भी मैं उठाऊं । नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते । कल लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने । गीले गीले बाहर निकलोगे तो पूरे घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे । फिर उस पे मिटटी पड़ेगी तो सब जगह गन्दी हो जाएगी । एक बार नौकरानी उसपे फिसल गयी थी।फिर ३ दिन तक नहीं आई । मेरा क्या हाल हुआ था काम कर कर के ।
पति (मन में सोचते हुए ) :- साला , नहा के गलती कर दी या शादी करके !!!!!!!!
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
अगर कोई आदमी अपनी कार का दरवाज़ा पत्नी के लिए अपने हाथ से खोले तो समझ लीजिए... . . या तो कार नई है या फिर पत्नी !!
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
No comments:
Post a Comment