This blog is truly dedicated to all my dear friends, who religiously keep sending me SMS, whatsup msgs, almost every day..
Search This Blog
Translate
Thursday, September 10, 2015
अभ हम कहाँ जायेंगे ?
अभ हम कहाँ जायेंगे ?
Wife : सुनो जी, डॉ. ने मुझे एक महिने स्विटज़रलेण्ड (Switzerland) या पेरिस (Paris) जाकर आराम करने की सलाह दी है, अभ हम कहाँ जायेंगे ?
पति : दूसरे डॉ. के पास
❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄❄
पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी.... छी, कितनी कड़वी है!
Wednesday, September 09, 2015
Totally Confused!
Dear beloved person, when you assaulted me with a stream of water from a liquid projectile launcher, an ostensibly normal and balanced female became alcoholic.
When you wore denim and oscillated your pelvic girdle in one direction, the adjoining resident's sister-in-law began showing symptoms of an obsession-driven psychological disorder
confused???
जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना..
हर एक वाक्य को गौर से पढ़िए!
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना क्योकी बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस 'मक्खी' की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिशता जो खास होता है हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है!
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाॅ रंगीन है वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है!
5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती, और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही मिलती।
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त परखे जाते है।
ये ताजमहल कितने दिन में बना है?
ये ताजमहल कितने दिन में बना है
संता का एक दोस्त भारत घूमने आया।कुतुब मीनार के पास पहुंच कर संता का दोस्त उससे बोला।
दोस्त- ये कुतुब मीनार कितने दिन में बना है?
संता- एक महीने में।
दोस्त- ये हमारे मुल्क में तो 2 हफ्ते में बन जाता।
थोड़ा आगे जाने के बाद दोस्त ने फिर संता से पूछा।
दोस्त- ये लाल किला कितने दिन में बना है?
संता- सिर्फ दो हफ्ते में।
दोस्त- हमारे मुल्क में तो 3 दिन में बन जाता।
Tuesday, September 08, 2015
यहआदमी तो शेर से नीचे बात ही नहीं करता!
गली के कोने पर बहुत देर से खड़े एक आदमी को पुलिस वाले ने पकड़ लिया और पूछा.....
पुलिसवाला -: तेरा नाम क्या है ?
आदमी -: शेर सिंह
पुलिसकर्मी -: बाप का नाम?
आदमी -: शमशेर सिंह
पुलिसकर्मी -: कहाँ जा रहा है ?
आदमी -: शेरांवाली गली में
ं
पुलिसकर्मी -: शेरांवाली गली में किधर?
आदमी -: टाईगर मेनसन
(पुलिसकर्मी सोचता है यहआदमी तो शेर से नीचे बात ही नहीं करता )
Monday, September 07, 2015
छोटी सी जिन्दगी है, हर बात में खुश रहो,
छोटी सी जिंदगी,
हर बात में खुश रहो।
हर बात में खुश रहो।
जो चेहरा पास में ना हो,
उनकी आवाज़ में खुश रहो।
उनकी आवाज़ में खुश रहो।
कोई रूठा हो तुमसे,
उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
उसके इस अंदाज़ में खुश रहो।
जो लौट के नही आने वाले है,
उन लम्हो कि याद में खुश रहो।
उन लम्हो कि याद में खुश रहो।
कल किसने देखा है ,
अपने आज में खुश रहो।
अपने आज में खुश रहो।
खुशियों का इन्तेजार किसलिए ,
दुसरो कि मुस्कान में खुश रहो।
दुसरो कि मुस्कान में खुश रहो।
क्यूँ तड़पते हो हर पल किसी के साथ को , कभी तो अपने आप में खुश रहो।
छोटी सी जिंदगी है ,
हर हाल में खुश रहो।
हर हाल में खुश रहो।
सर्वश्रेष्ठ कौन है।
सर्वश्रेष्ठ कौन है।
बहुत समय पहले की बात है। एक बिख्यात ऋषि गुरुकुल में बालको को शिक्षा प्रदान किया करते थे। उनके गुरुकुल में राजा महाराजा के पुत्रों से लेकर साधारण परिवार के लड़के भी पढ़ा करते थे।
वर्षो से शिक्षा प्राप्त कर रहे शिष्यों की शिक्षा आज पूर्ण हो रही थी, और सभी बड़े उत्साह के साथ अपने अपने घरो को लौटने की तैयारी कर रहे थे क़ि तभी ऋषि की तेज आवाज सभी के कानो में पड़ी, आप सभी मैदान में एकत्रित हो जाएं।
Sunday, September 06, 2015
Saturday, September 05, 2015
Friday, September 04, 2015
Thursday, September 03, 2015
सबसे अधिक प्यारा कौन!
कॉलेज में हैप्पी मैरिड लाइफ के ऊपर एक वर्कशॉप हो रही थी, जिसमे कुछ शादीशुदा कपल्स हिस्सा ले रहे थे।
जिस समय प्रोफेसर मंच पर आए उन्होने नोट किया कि सभी पति- पत्नी शादी पर जोक कर हँस रहे थे...
ये देख कर प्रोफेसर ने कहा कि चलो पहले एक Game खेलते है... उसके बाद अपने विषय पर बातें करेंगे।
सभी खुश हो गए और कहा कोनसा Game ??? प्रोफ़ेसर ने एक married लड़की को खड़ा किया और कहा कि तुम ब्लेक बोर्ड पे ऐसे 25- 30 लोगों के नाम लिखो जो तुम्हे सबसे अधिक प्यारे हों ।
Wednesday, September 02, 2015
कर्म का खाता..
कर्म का खाता |
संतान के रूप में कौन आती है। पूर्व जन्म के कर्मों से ही हमें इस जन्म में माता-पिता, भाई बहिन, पति-पत्नि, प्रेमिका, मित्र-शत्रु, सगे-सम्बंधी इत्यादि संसार के जितने भी रिश्ते नाते है, सब मिलते है। क्यों कि इन सबको हमें या तो कुछ देना होता है, या इनसे कुछ लेना होता है। वेसे ही संतान के रूप में हमारा कोई पूर्वजन्म का 'सम्बन्धी' ही आकर जन्म लेता है।
जब तुम्हे दो बार फेंका गया तब नहीं टूटे और तीसरी बार क्यों टूट गए?
बेहतरीन कहानी...
एक बार एक राज महल में कामवाली का लड़का खेल रहा था। खेलते खेलते उसके हाथ में एक हीरा आ गया। वो दौड़ता दौड़ता अपनी माँ के पास ले गया। माँ ने देखा और समझ गई कि ये हीरा है मगर उसने झूठमुठ का बच्चे को कहा कि ये तो कांच का टुकड़ा है और उसने उस हीरे को महल के बहार फेक दिया और थोड़ी देर के बाद वो बाहर से हीरा उठा कर चली गयी।
Tuesday, September 01, 2015
बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओ
बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओ
एक आदमी के 3 बेटे और एक बेटी थी और विदेश में रहते थे । एक बार उनकी माँ बहुत सिरियस बीमार हो गयी । उनके पिताजी अपने पहले बेटे को फ़ोन किया । बेटा तुम्हारी माँ बहुत बीमार है । जल्दी से घर आजा। बेटा बोला पापा मै 3 साल की ट्रेनिंग पर हूँ , कृप्या आप उन दोनो भाइयो को फ़ोन करके बुला लो।
Subscribe to:
Posts (Atom)
Blog Archive
-
▼
2015
(529)
-
▼
Sep 2015
(39)
- यह मेरी पहली डेट है डार्लिंग (गर्लफ्रेंड जोक्स कले...
- सूर्य देवता को एक व्हाॅटसअँप संदेश!
- अभ हम कहाँ जायेंगे ?
- उल्टा पुल्टा मॉडर्न ज्ञान
- पप्पू ने हलके से व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, "अच्छ...
- Totally Confused!
- संता:- सजा कितनी मिली?।
- पति पत्नी से - तुम बहुत सुन्दर और बहुत पतली लग रही...
- जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना..
- वहाँ CID आई और उसको पकड़ लिया!
- ये ताजमहल कितने दिन में बना है?
- हर पल का शुक्रिया करो ।
- Kissay Kanjoos Pati ke...
- यहआदमी तो शेर से नीचे बात ही नहीं करता!
- छोटी सी जिन्दगी है, हर बात में खुश रहो,
- एक महिला कार चला रही थी!
- सर्वश्रेष्ठ कौन है।
- शक करने वाली पत्नी!
- डॉक्टर साहब ये चीज़ कितने कि आती है !
- एक पति की कलम से....
- पढ़ाई कैसी चल रही है?
- आज का सुविचार - अनमोल वचन
- ये प्याज मुझे दे-दे ठाकुर। . . .
- Aaj ki naari sab pe bhaari!!!
- लालाजी की अज़ीबो गरीब आदत!
- नींद आँखें बंद करने से नही Net बंद करने से आती है..
- सबसे अधिक प्यारा कौन!
- दिवार है दिवार है आगे दिवार है! तभी गाङी दिवार मे ...
- Temple decorated by 1001 crore ...
- एक कड़वा सच.. समुद्र कौन है!
- आज का सुविचार - अनमोल वचन
- कर्म का खाता..
- हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
- जब तुम्हे दो बार फेंका गया तब नहीं टूटे और तीसरी ब...
- ‘ये हाथ में क्या है!
- बहन यह हसबैंड क्या होता है?"
- मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच...
- आज का सुविचार : अनमोल वचन
- बेटी बचाओं - बेटी पढ़ाओ
-
▼
Sep 2015
(39)