1 रूपया की कीमत तुम का जानो रमेश बाबू!
1 रूपया की कीमत क्या है मै बताता हूँ...
.
सुपर बाज़ार व मौल से 1 रुपया क्यों वापस क्यों लेना चाहिए। मानलो 500 लोग बिगबाजार जाते है
रोजाना कोई भी खुल्ले पैसे वापस नहि लेते।
500 × 1 = Rs. 500/-
365 दिन,
500 × 365 = Rs 1,82,500/-
Rs.1,82,500 ×1500 = Rs. 273,750,000/-
27 करोड़ प्रति वर्ष एवं दुःख की बात यह है की यह राशी इनकम टैक्स के अंतर्गत नहीं आती क्योंकि वो एक रुपया का हिसाब बिल में नहीं होता। अब पता चला कंपनी 49/, 99/, 999/- मात्र लिख कर
सामान क्यों बेंचते है। सबको बताओ सबको सुनाओ।
No comments:
Post a Comment