Search This Blog

Translate

Tuesday, August 11, 2015

आज कल के बच्चे - बाप रे बाप





टीचर: बच्चो, ऐसा वाक्य बनाओ जिस में उर्दू, हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश का प्रयोग हुआ हो! छोटू: मैडम, इश्क दी गली विच नो एंट्री

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर- “नालायक, क्लास में दिन भर लड़कियों के साथ इतनी बातें क्यों करता है?”

लड़का- “मैडम मैं गरीब हूं, नेट पैक नहीं हैं!!!”
☀☀☀☀☀☀☀☀☀

एक बार कक्षा में टीचर ने बच्चों से पूछा, बताओ बच्चों 1869 में क्या हुआ था? बंटी: मैडम जी 1869 में गाँधी जी का जन्म हुआ था। टीचर: शाबाश, अच्छा अब बताओ 1872 में क्या हुआ था? पप्पू: मैडम जी 1872 में गांधी जी तीन साल के हो गए थे। 

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर ने पप्पू जूनियर की मम्मी को लिखा- बच्चे को रोज नहलाकर स्कूल भेजें। पप्पू जूनियर की मम्मी ने नोट पढ़ने के बाद लिखा- बच्चे को पढ़ाया करें, सूंघा न करें।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था! सुरेश ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुये भागा! . . . कल छुट्टी है! कल छुट्टी है!

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

मैडम: बच्चो बताओ सबसे ज्यादा नशा किसमे होता है? छोटू: जी किताब में! मैडम: वो कैसे? छोटू: जी खोलते ही नींद आने लग जाती है!

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

KG के बच्चे को इम्तहान में 0 मिला। पिता गुस्से से- यह क्या है? बच्चा- मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मून दे दिया

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर – हरीश बताओ, अकबर ने कब तक शासन किया था? हरीश पेज नम्बर -14 से लेकर पेज 20 तक।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

मास्टर: नदी में निम्बू के पेड़ से निम्बू कैसे तोड़ोगे? छोटू: चिड़िया बनकर! मास्टर: तुझे चिड़िया कौन बनाएगा? छोटू: जो नदी में पेड़ लगाएगा!

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर : भारत से परदेश जाने 

वाली पहिली महिला कौन थी?




चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.




टीचर अभी भी बेहोश है.

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

Chintu बस में खड़ा था..

ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;




लड़की :- बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?




Chintu :- Engineering.. और आप ??



☀☀☀☀☀☀☀☀☀

एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया. 

मां : काईकू रोरा ?

बेटा : टीचर मारी मेरेकू 

मां : काईकू मारी चुडैल तेरेकू ?

बेटा : मैं मुर्गी बोला उसकू 

मां : अरे काईकू ऐसा बोला रे ?

बेटा : काईकू बोले तो ? हर ईक्जामा में आंडा देरी 




☀☀☀☀☀☀☀☀☀

बचपन की नादानियों के बारे में क्या बताएं दोस्तों,

एक बार टीचर ने लड़कियों के बीच बैठाया था और

हम उसे सजा समझ रहे थे।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर – अगर इरादा पक्का हो तो जो हासिल करना चाहो वो ज़रूर मिलता है!




पंकज – रहने दो मिस, और अगर ऐसा होता तो आप मेरी मिस नहीं मिसिज़ होती!

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

मां: उठो बेटा, तुम्हारे स्कूल जाने का समय हो रहा है।

बेटा (नींद में): मन नहीं है स्कूल जाने का।

मां: कोई 2 वाजिब वजहें बताओ कि तुम स्कूल क्यों नहीं जाना चाहते।

बेटा: पहली वजह- कोई भी बच्चा मुझे पसंद नहीं करता। दूसरी वजह- कोई भी टीचर मुझे पसंद नहीं करता।

मां: ये कोई कारण नहीं हैं। उठो, तुम्हें स्कूल जाना ही होगा।...

बेटा: अच्छा मां, तुम मुझे कोई 2 वाजिब वजहें बताओ कि मुझे स्कूल क्यों जाना चाहिए।

मां: पहली वजह- तुम 42 साल के हो, तुम्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। दूसरी वजह- तुम स्कूल के प्रिंसिपल हो।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर- जो मेरे सवाल का सही जवाब देगा वो घर जा सकता है. 

उससी वक़्त पप्पू ने अपना बॅग बाहर फेक दिया. 

टीचर- वो बॅग किसने फेका? 

पप्पू - मैने..

अब मैं घर जाऊ???

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

स्कूल में फ़ोटो शूट होना था




हेडमास्टर फोटोग्राफर से:- 20 रुपये बहुत होते है| स्कूल मे 1600 बच्चे है 10-10 रुपये मे फोटो निकालो.




हेडमास्टर टीचर से:- फोटो के लिये सभी बच्चोंसे 30-30 रुपये लो.




टीचर क्लास में :”सुनो बच्चो कल तुम लोगो

का फोटो शूट होगा, सब लोग अपने अपने घर से Rs.50/- ले कर आना।

.

.

शरारती बच्चा : “ये सब टीचर लोगो की

मिली भगत होती है, एक फोटो के 20/- रूपये लगते है और हम लोगो से

50_50 रूपये लिए जा रहे है।

.

.

फिर हमारे पैसो से ये सब स्टाफ रूम में

बैठ के समोसा खाएंगे और हम बच्चों को

मिलेगा ठेंगा। भलाई का तो ज़माना ही नहीं रह गया ।



At home-

शरारती बच्चा : “ मम्मी कल स्कूल में ग्रुप

फोटो शूट होना है टीचर ने Rs.100/- रूपये

मंगाए है .. . .




माँ : 100 rs!!

खुली लूट मचा रखी है इन लोगो ने ,, .. फिर

हमारे पैसो से ये सब ऐश करेंगे.




रुक बेटा में तेरे पप्पा से मांगती हु …




मम्मी बोली पापा से: अरे सुनते हो बच्चे के स्कूल में फोटो के लिए Rs.200 मांगे है !!”

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर: - अपने पापा का नाम अंग्रेजी में बोलो?




स्टूडेंट: - ब्यूटिफुल रेड अंडरवियर !




टीचर: - क्या बकवास है! हिंदी में बताओ?




स्टूडेंट: - सुंदर लाल चढ्डा।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर – कल क्यों नहीं आया?

पप्पू- नहीं बताऊँगा?

टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,

पप्पू – Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,

टीचर -इतना छोटा होके भी

गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?

पप्पू – आपकी बेटी,

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर पप्पू से –

प्लानेट्स कौन कौन से

होते हैं ..??

पप्पू – मर्करी ,वीनस ,

जुपिटर , वगैरह – वगैरह

....

टीचर - और बताओ ?

पप्पू – और सब ... बढियां हैं

…माता रानी की कृपा है

... आप सुनाओ ...|

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर - छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?

बच्चे - शहद!

टीचर - पतली बकरी?

बच्चे - दूध!

टीचर - और मोटी भैंस?

बच्चे - होमवर्क!

.

.

.

.

दे...थप्पड़ पे थप्पड़....

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

संता टीचर – जब बिजली कड़कती है तो चमक पहले दिखाई देती है और आवाज बाद में सुनाई देती है … क्यों ?

.

.

...

.

बंता स्टूडेंट – क्योंकि हमारी आँखें आगे हैं और कान पीछे … !!!

☀☀☀☀☀☀☀☀☀




टीचर :- पवन तुम क्लास मे ईतना शोर क्यो कर रहे हो?







पवन :- क्योकि " सावन का महीना, पवन करे शोर"! 

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर: सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

पप्पू: फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

एक बार एक स्कूल मे आग लग गई।

स्कूल की छुट्टी हो गई ।सब बच्चे स्कूल से घर ख़ुशी ख़ुशी जा रहे थे।

खुश इसलिए की स्कूल मे आग लग गई।अब स्कूल में नही आना पड़ेगा।

लेक़िन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था।

टीचर ने उसको देखा उसे अपने पास बुलाया और पूछा बेटा सब बच्चे तो इतने ख़ुश हँ । 

लेकिन तुम दुखी क्यों हो।

लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला हँ।

मास्टर तो सारे बच गये।

कल पार्क मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची और चपरासी से पूछ्ने लगी, "शुक्ला सर की क्लास कौन सी है?"

"क्यों पूछ रही हैं?" हथौड़े को देखकर चपरासी ने डरते हुए पूछा।

"अरे वो मेरे बेटे के क्लास टीचर है।" हथौड़ा हिलाते हुए वो औरत उतावलेपन से बोली।

चपरासी ने दौड़कर शुक्ला सर को खबर दी, कि एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये आपको ढूंढ रही है। शुक्ला सर के छक्के छूट गये। वो दौड़कर प्रिसिंपल की शरण में पहुंचे। प्रिंसिपल तत्काल उस औरत के पास पहुंचा और विनय पूर्वक बोला, "कृपया करके आप शांत हो जाईये।"

"मै शांत ही हूं।" वो औरत बोली।

प्रिंसिपल: आप मुझे बताईये कि बात क्या है?

औरत: बात कुछ भी नही हैं। मैं बस शुक्ला सर की क्लास में जाना चाहती हूं।

प्रिंसिपल: लेकिन क्यों?

औरत: क्यों, क्योंकि मुझे वहाँ उस बेंच की कील ठोकनी है, जिस पर मेरा बेटा बैठता है। क़ल वो स्कूल से तीसरी पेंट फ़ाड़ कर आया है।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर और स्‍टूडेंट




टीचर : होम वर्क क्यों नहीं किया ..?

स्टूडेंट : सर, लाइट नहीं थी .




टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .

स्टूडेंट : सर, माचिस नहीं थी .




टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?

स्टूडेंट : पूजा घर में राखी हुई थी .




टीचर : तो वहां से ले आते ...

स्टूडेंट : नहाया हुआ नहीं था




टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?

स्टूडेंट : पानी नहीं था सर .




टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?

स्टूडेंट : सर मोटर नहीं चल रहा था .




टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रहा था ..??

स्टूडेंट : बताया तो था लाइट नहीं थी ....!!.

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

क्लास में टीचर बच्चो से इंग्लिश में ट्रांसलेशन करवा रही थी.




टीचर Santa से: "मैं तेरी जान निकल दूँगी" इसे इंग्लिश में ट्रांसलेट करो?"




Santa : "इंग्लिश की ऐसी की तैसी, तू हाथ तो लगा के दिखा"।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर -तुम आज लेट क्यों हो गई?

लड़की -सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था | 

टीचर -पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था ,

फिर लेट कैसे हो गई ? लडकी - सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था ।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर: कृष्ण, राम, गांधी, महावीर और बुद्ध में कोई एक समानता बताओ।




पप्पू: इन सभी का जन्म सरकारी छुट्टी के दिन हुआ है सर।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर (पप्पू से): कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है।

पप्पू: देखने दो, सर - मैं अकेला क्लास मे फ़ेल नहीं होना चाहता।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था। कुछ भी लिख नहीं रहा था।

टीचर: तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?

पप्पू: कुछ आ नहीं रहा।

टीचर: कुछ तो आ रहा होगा?

पप्पू: हाँ।

टीचर: क्या? 

पप्पू: रोना

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

एक प्रोफेसर हिंदी की कक्षा में "गाली" की परिभाषा बताओ:

पप्पू: अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गयी हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह, जिसके उचारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है उसे हम "गाली" कहते हैं।

प्रोफेसर: आपके चरण कहा है प्रभु!

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

टीचर : अगर कोई मोटी लड़की

पलट के वापस आए तो इस सेंटेन्स को इंग्लीश मे क्या कहेंगे ?

.


.

.

पप्पू : गोल माल रिटर्न्स.

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

पप्पू टैक्सी ड्राइवर से। 

पप्पू: मां दुर्गा के मंदिर चलोगे क्या?

टैक्सी ड्राइवर: हां साहाब।

पप्पू: ठीक है, वापस लौटते समय मेरे लिए प्रसाद लेते आना।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

पप्पू: जलेबी बेच रहा था मगर कह रहा था आलू ल लो आलू।

राहगीर: लेकिन यह तो जलेबी है।

पप्पू: चुप हो जा वरना मक्खियाँ आ जाएँगी।

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

एक बार पप्पू ट्रेन से सफर कर रहा था। जल्दी में टिकट नहीं ले पाया और ट्रेन आ गई थी। उसे पता नहीं क्या सूझा कि उसने प्लैटफॉर्म पर पड़ा एक पुराना टिकट उठा लिया और उसे पानी में डुबोकर जेब में आराम से रख लिया।

ट्रेन चल पड़ी और आधे घंटे बाद जब टीसी के आने की हलचल सुनाई पड़ी तो उसने टिकट निकालकर हाथ में ले लिया।

उसने जेब से 2 पेन निकाल कर दोनों हाथों में एक- एक पेन लेकर टिकट को पेन

से पकड़ा (हाथों से दूर रखा)।

टीसी : टिकट, टिकट दिखाओ अपना...!!

पप्पू ने वैसे ही पेन से पकड़कर टीसी को दूर से ही टिकट दिखाने लगा।

टीसी को बड़ा अजीब लगा।

टीसी (गुस्से से): ये क्या बेहूदा हरकत है, हाथ से क्यों नही दिखाते..??

पप्पू :कैसे छुएं इसे...!!

टॉयलेट में गिर गया था। 

टीसी : दूर रखो इसे, न जाने

कहां-कहां से आ जाते हैं....!!

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...