This blog is truly dedicated to all my dear friends, who religiously keep sending me SMS, whatsup msgs, almost every day..
Search This Blog
Translate
Thursday, April 30, 2015
Wednesday, April 29, 2015
Tuesday, April 28, 2015
Monday, April 27, 2015
Sunday, April 26, 2015
Saturday, April 25, 2015
Friday, April 24, 2015
Thursday, April 23, 2015
Nicest Thing My Dad did for me ..
A school held a contest for all the kids.
The theme for the contest was 'Nicest Thing Dad did for me'.
Most of the children expressed their emotions nicely but the award winning answer will really bring a smile on your face.
In his answer, a small kid wrote 'Nicest Thing My Dad did for me was He Married My MOM'
Wednesday, April 22, 2015
Monday, April 20, 2015
Sunday, April 19, 2015
Saturday, April 18, 2015
क्योकि यही वो है जो एक दिन मेरे लिए दरवाजा खोलेगी ।
अपनी शादी के पहले दिन पति और पत्नी के बीच शर्त रखी जाती है कि किसी के लिए भी दरवाजा नहीं खोला जायेगा !
उसी दिन उस लड़के के माता पिता आये और अन्दर जाने के लिए दरवाजा खट खटाया !
पति पत्नी एक दुसरे की तरफ देखते है। पति अपने माता पिता के लिए दरवजा खोलना चाहता है लेकिन उसे शर्त याद आ जाती है। वह दरवाज़ा नहीं खोलता है ओर उसके माता पिता चले जाते है ।
कुछ समय के बाद उसी दिन लड़की के माता पिता आते है और अन्दर जाने के लिए दरवाजा ख़त खटाते है ।
पापा सुनो, ना मारो अपनी नन्ही कलि को..
एक औरत गर्भ से थी पति को जब पता लगा की कोख में बेटी हैं तो वो उसका गर्भपात करवाना चाहते हैं दुःखी होकर पत्नी अपने पति से क्या कहती हैं :-
सुनो, ना मारो इस नन्ही कलि को,वो खूब सारा प्यार हम पर लुटायेगी, जितने भी टूटे हैं सपने, फिर से वो सब सजाएगी..
सुनो, ना मारो इस नन्ही कलि को, जब जब घर आओगे तुम्हे खूब हंसाएगी, तुम प्यार ना करना बेशक उसको, वो अपना प्यार लुटाएगी..
आप मरने के लिए तैयार हो जाओ...
पिता : ओ बेवकूफ़। मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने गीता पढ़ी? कुछ। दिमाग मे घुसा?
पुत्र : हाँ पिताजी पढ़ ली। और अब आप मरने के लिए तैयार हो जाओ (कनपटी पर तमंचारख देता है) ।
पिता : बेटा ये क्या कर रहे हो ? मैं तुम्हारा बाप हूँ ।
पुत्र : पिताजी, ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा । ऐसा गीता में लिखा है।
Friday, April 17, 2015
Thursday, April 16, 2015
Wednesday, April 15, 2015
मैंने तो सिर्फ़ प्रेम को आमंत्रित किया था। आप लोग भीतर क्यों जा रहे हैं?
एक औरत ने तीन संतों को अपने घर के सामने देखा। वह उन्हें जानती नहीं थी।
औरत ने कहा –
“कृपया भीतर आइये और भोजन करिए।”
संत बोले – “क्या तुम्हारे पति घर पर हैं?”
औरत – “नहीं, वे अभी बाहर गए हैं।”
संत –“हम तभी भीतर आयेंगे जब वह घर पर हों।”
शाम को उस औरत का पति घर आया और औरत ने उसे यह सब बताया।
पति – “जाओ और उनसे कहो कि मैं घर आ गया हूँ और उनको आदर सहित बुलाओ।”
औरत बाहर गई और उनको भीतर आने के लिए कहा।
Tuesday, April 14, 2015
Monday, April 13, 2015
Sunday, April 12, 2015
Saturday, April 11, 2015
Friday, April 10, 2015
बेचारा पति - जाये तो जाये कहाँ, समझेगा कौन यहाँ दर्दभरे दिल की जुबां....
पत्नी को किसी किटी पार्टी में जाना था तो उसने अपने पति से पूछा, "सुनो जी मैं कौन सी साड़ी पहनूं? ये नीली वाली या लाल वाली?
पति: नीली वाली पहन लो।
पत्नी: लेकिन नीली वाली तो मैंने परसो भी पहनी थी।
पति: अच्छा तो फिर लाल ही पहन लो।
पत्नी: अच्छा अब यह बताओ, लाल साड़ी के साथ सैंडल कौन से अच्छे लगेंगे? ये फूल वाले या प्लेन?
पूर्णविराम सही जगह ना देने का आतंक...
पत्नी का पत्र
गाँव में एक स्त्री थी|उसके पति सेना में कार्यरत थे| वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहाँ लगेगा| इसीलिये उसका जहाँ मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी | तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी. .
देखिए पूर्ण विराम का आतंक :-
ग्रुप फोटो शूट...
टीचर क्लास में :"सुनो बच्चो कल तुम लोगो का ग्रुप फोटो शूट होगा.- सब लोग अपने अपने घर से ₹50/- ले कर आना।
शरारती बच्चा : "ये सब टीचर लोगो की मिली भगत होती है । एक फोटो के ₹20/- रूपये लगते है और हम लोगो से ₹50_₹50 रूपये लिए जा रहे है । मतलब एक बच्चे से ₹30/- रुपये बचाएंगे मतलब अकेले अपनी क्लास में ₹60 बच्चे है तो 60*30=₹1800 । खुली लूट मचा रखी है इन लोगो ने । फिर हमारे पैसो से ये सब स्टाफ रूम में बैठ के समोसा खाएंगे और हम बच्चों को मिलेगा ठेंगा . भलाई का तो ज़माना ही नहीं रह गया।
Thursday, April 09, 2015
Wednesday, April 08, 2015
आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो..
मित्र उन्हें मत रखिए जो पंछी की तरह दाना पानी चुगे और उड़ जाए, मित्र उन्हेँ रखिए जो पानी और मछली की तरह हमेशा एक दूसरे के सुख दुख मेँ साथ साथ रहें।
जीवन में एक मित्र श्री कृष्ण जैसा होना ही चाहिए... जो तुम्हारे लिए युद्ध न लड़े पर सच्चा मार्गदर्शन दिखाता रहे और एक दोस्त कर्ण जैसा भी जरूर होना चाहिए, जो तुम्हारे गलत होते हुए भी तुम्हारे लिए युद्ध करे...
Subscribe to:
Posts (Atom)
Blog Archive
-
▼
2015
(529)
-
▼
Apr 2015
(57)
- "जागो बच्चों जागो"
- आज का सुविचार
- जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य..
- I am sure you must have given him a burger.
- कैसी छुट्टीयां?
- आज का सुविचार...
- Three funny stages of life..
- True Lovers..
- Nicest Thing My Dad did for me ..
- Mickey Mouse, tell me...who was the ....
- wow..... Konsi company ka???
- जीवन का महत्वपूर्ण सत्य- आज का ज्ञान।
- क्योकि यही वो है जो एक दिन मेरे लिए दरवाजा खोलेगी ।
- पापा सुनो, ना मारो अपनी नन्ही कलि को..
- आप मरने के लिए तैयार हो जाओ...
- पिता और पुत्र
- सुबह का मतलब...
- Ullu ka Pattha..
- अनमोल वचन - बहुत अच्छे विचार
- साले मरवाएगा क्या?
- Best Joke of this week..
- मैंने तो सिर्फ़ प्रेम को आमंत्रित किया था। आप लोग ...
- बॉयफ्रेंडका नाम
- Anmol Vachan - Aaj Ka Suvichar..
- रामायण aaj होती तो कैसी खबरे आती ...❗
- Tum kahin dekhey dekhey se Lagte ho?
- हैलो डार्लिंग...
- किधर है...? किधर है...?
- वो भी क्या दिन थे ।।
- जैसे को तैसा।।
- किसी शायरने मौत को क्या खुब कहा है;..
- अंग्रेजी के तीन वर्ड ..
- हर साल का सबसे बड़ा सवाल
- रिज़क़ का हिसाब.....
- टीचर और स्टुडेंट।।
- बेचारा पति - जाये तो जाये कहाँ, समझेगा कौन यहाँ दर...
- पूर्णविराम सही जगह ना देने का आतंक...
- ग्रुप फोटो शूट...
- एक सुन्दर युवती ...
- Whom you Want To Be...
- बहुत सुन्दर सन्देश...
- आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो..
- इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए||
- जीवन मंत्र
- घर बनाने में वक़्त लगता है।
- भिखारी और सरदार।।
- 4 लडको को एक बाइक पर सवारी करते ट्रैफिक पुलिस ने र...
- सरदार और टी टी..
- यदि स्वयं भी खुश रहेंगे.., एवं दूसरों को भी खुशिय...
- आज का सुविचार..
- Make the Best impression with it.
- CRICKET (IPL 8) - 2015
- "10 TYPES of PURIFICATIONS"
- प्लीज इग्नोर न करें!!
- लाइन मारने के तरीके ..
- ४ सरदारों ने मिल के पेट्रोल पम्प खोला १ भी ग्राहक ...
- बचपन से intelligent हूँ पर कभी घमंड नहीं किया..
-
▼
Apr 2015
(57)