Search This Blog

Translate

Thursday, April 02, 2015

बचपन से intelligent हूँ पर कभी घमंड नहीं किया..



❄रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करे, ताकि


बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएँ, और आप मजे से सो जाएँ।




कसम से बचपन से intelligent हूँ पर कभी घमंड नहीं किया..




❄साइंस कहता है कि पानी उबलने से कीटाणु मर जाते हैं




पर साइंस को ये नहीं पता कि कीटाणु के मरने के बाद उनकी dead bodies तो पानी में ही रह जाती है




कसम से बचपन से intelligent हूँ पर कभी घमंड नहीं किया




❄गाय और बिल्ली दोनों बहने है




अब आप सोच रहें होंगे कि कैसे?




ज्यादा मत सोचो




मैं कहता हूँ ना




गाय माता होती है और बिल्ली मौसी







बोला था ना कसम से बचपन से intelligent हूँ पर कभी घमंड नहीं किया




no claps plz...

I don't like publicity




बस अब थैंक्स मत बोलना जब तक ज्ञान है देता रहूँगा







दो बाते हमेशा याद रखना:




पहली बात: हर इन्सान इतना बुरा नहीं होता जितना पैन कार्ड और आधार कार्ड में दीखता है। और इतना भी अच्छा नहीं होता जितना फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर दीखता है




दूसरी बात: हर आदमी इतना बुरा नहीं होता जितना उसकी बीवी उसको समझती है..और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको समझती है







बोला था ना कसम से बचपन से intelligent हूँ पर कभी घमंड नहीं किया.

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...