Search This Blog

Translate

Monday, April 06, 2015

आज का सुविचार..




◾मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच...... "अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता.. उपवास अन का नही विचारों का करे....
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

◾इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!

❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

◾ इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1- मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते  ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है  खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

◾एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है, और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है|
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

◾जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं... सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए। क्योंकि हम भगवान से "जीत" नहीं सकते।
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

◾धीमें से पढ़े बहुत ही अर्थपूर्ण है यह मेसेज... हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं। जो रोज़ भूल जाते हैं... वो हमारी गलतियों को, हम उसकी मेहरबानियों को।
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

◾वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ..... पर अपनों का पता चलता है, वक़्त के साथ... वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ, पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ...!!!
❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇❇

◾ज़िन्दगी पल-पल ढलती है, जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है... शिकवे कितने भी हो हर पल, फिर भी हँसते रहना... क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है बस एक ही बार मिलती है। ये msg जरुर सबको भेजना ..

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...