Search This Blog

Translate

Monday, July 20, 2015

चिंटू के चुटकले...




एक बार एक मोबाइल कंपनी में चिंटू इंटरव्यू देने गया। पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको वहां से भगा दिया गया। 

सवाल था- सबसे मशहूर नेटवर्क कौन-सा है? चिंटू का जवाब था- कार्टून नेटवर्क...।

*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

अध्यापक- ए बी सी सुनाओ.

चिंटू- ए बी सी

टीचर- और सुनाओ.

चिंटू- और अल्लाह का शुक्र है, सब ठीक-ठाक है। आप सुनाओ..???

*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

अध्यापक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?

चिंटू - सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था |

अध्यापक - ठीक है ! पिन्टू तुम क्यों नहीं आए?

पिन्टू - सर , मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गया था |

×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

टीचर (चिंटू से): बताओ, दुनिया में कितने देश हैं?

चिंटू: दुनिया में सिर्फ एक ही देश है- भारत। बाकी सब तो विदेश हैं! 

×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

चिंटू एक कंजूस की शादी में गया। उसने देखा शादी वाले घर में दो दरवाजे थे। एक पर लिखा था ‘रिश्तेदार’ और दूसरे पर लिखा था ‘दोस्त’। चिंटू दोस्त वाले दरवाजे से अंदर गया। आगे फिर दो दरवाजे थे। एक पर लिखा था ‘पुरुष’ और दूसरे पर लिखा था ‘महिलाएं’। चिंटू आगे गया तो फिर दो दरवाजे मिले। पहले पर लिखा था ‘गिफ्ट वाले’ और दूसरे पर लिखा था ‘बिना गिफ्ट वाले’। चिंटू बिना गिफ्ट वाले गेट के अंदर गया तो उसने देखा कि वह घर के पीछे वाली गली में पहुंच गया है और वहां लिखा था "शर्म नहीं आई तुझे? मेरी शादी में फ्री में रोटी खाएगा? चल अब जा और हवा खा!’

×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

चिंटू (गोलू से) - ये गांधी बापू हर नोट में हंसते क्यों रहते हैं? 

गोलू (चिंटू से) - सिंपल है यार रोएंगे तो नोट गीला नही हो जाएगा। 

 ×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

चिंटू पेड़ पर चढ़ा तो ऊपर बैठे बंदर ने पूछा- ऊपर क्यों आया।




चिंटू (बंदर से)- सेब खाने।



बंदर (चिंटू से)- ये तो आम का पेड़ है।




चिंटू- पता है, मैं सेब अपने साथ लाया हूं। 

 ×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

एग्जाम के पहले चिंटू ने अंग्रेजी का एक

निबंध याद

किया था….’

MY FRIEND’ और एग्जाम में

आया …..’MY FATHER’

पर चिंटू घबराया नहीं…

होशियारी दिखाई और

याद किए हुए निबंध में “Friend” शब्द

की जगह

“Father” लिखकर आ गया…

जिस Examiner ने उसकी कॉपी चेक

की, वह आज तक

बेहोश है… !!

चिंटू ने लिखा…

I AM A VERY FATHERLY PERSON.

I HAVE LOTS OF FATHERS.

SOME OF MY FATHERS ARE MALE

AND SOME ARE FEMALE.

MY MOTHER IS VERY CLOSE TO

MANY OF MY FATHERS.

My uncle is also my Father.

MY TRUE FATHER IS MY

NEIGHBOUR..

And I love all my Fathers.

b’coz

Har ek Father zaruri hota hai…!!

×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

चम्पू (चिंटू से) - यदि तुम्हारे पास एक कोरा कागज है तथा तुम्हें एक और कोरे कागज की आवश्यकता पड़े तो तुम क्या करोगे? चिंटू ने हंसते हुए- उस कोरे कागज की फोटोकॉपी करा लूंगा।

×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

चिंटू ( दुकानदार से ): अंकल रंग गोरा करने वाली क्रीम है। 

दुकानदार ( चिंटू से ): हां है ... 

चिंटू : तो लगाते क्यों नहीं, रोज आपको देखकर डर जाता हूं ।

×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

चिंटू जूस वाले से बोला, ‘जल्दी से एक गिलास जूस दे, लड़ाई होने वाली है।’ . . . एक गिलास पीने के बाद फिर बोला, ‘एक गिलास जूस और दे, लड़ाई होने वाली है।’ वह गिलास भी खत्म करने के बाद चिंटू बोला, ‘एक गिलास जूस और दे, लड़ाई होने वाली है।’ . . . अब की बार जूस वाले ने पूछा, ‘अरे ये लड़ाई कब होगी?’ चिंटू ने जवाब दिया, ‘जब तुम पैसे मांगोगे! ’

×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×

चिंटू: किसी ऐसी जगह का नाम बता, जहां बहुत सारे लोग हों, पर फिर भी तू अकेला महसूस करे।




.

.

.

.

पिंटू: एग्जामिनेशन हॉल।




×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*×*× 



No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...