Search This Blog

Translate

Friday, July 24, 2015

आज का सुविचार



आज का सुविचार- बहुत सुन्दर सन्देश



⚫नियत कितनी भी अच्छी हो दुनिया आपको आपके दिखावे से जानती है। और दिखावा कितना भी अच्छा हो लेकिन परमात्मा आपको आपकी नियत से जनता है। 


⚫पैर की मोच और छोटी सोच, हमें आगे बढ़ने नहीं देती । टुटी कलम और औरो से जलन, खुद का भाग्य लिखने नहीं देती । काम का आलस और पैसो का लालच, हमें महान बनने नहीं देता । अपना मजहब उंचा और गैरो का ओछा, ये सोच हमें इन्सान बनने नहीं देती ।दुनिया में सब चीज मिल जाती है,.... केवल अपनी गलती नहीं मिलती..

⚫जिस समय आप खुद को खुश करने के लिये बिना वजह किसी का'अपमान' कर रहे होते हैं.. दरअसल आप उस समय अपना 'सम्मान' खो रहे होते हैं|

जो पहले क्षमा मांगता है, वह सबसे बहादुर है| और जो सबसे पहले भूल जाता है, वह सब से सुखी है !

⚫बहुत ही आसान है..!! जमीं पे आलीशान मकानों का बना लेना... दिल में जगह बनाने में जिन्दगी गुजर जाया करती है..

⚫जिस दिन आपने अपनी ज़िंदगी को खुलकर कर जी लिया वही दिन आपका अपना है बाकि तो सिर्फ केलेंडर की तारीखेँ हेँ।


⚫जो औरो के चेहरे पर मुस्कराहट देखना चाहते हैं......उपर वाला कभी उनकी मुस्कराहट कभी नहिं छिनता।।

⚫खुशियाँ हमेशा चंदन की तरह होती हैं, दूसरोँ के माथे पर लगाओ तो अपनी उंगलियाँ भी महक जाती हैँ।।

⚫"ईश्वर के हर फेसले पे खुश रहो" क्युकि "ईश्वर वो नही देता जो आपकोअच्छा लगता है" बल्की "ईश्वर वो देता हे जो आपके लिये अच्छा होता है। 

⚫अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना। कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते हैं उसको सबसे अधिक पत्थर पडते हैं ।

⚫अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या न करें !!!! सूर्य उदय तब भी होता हैं जब करोडो लोग सोये होते हैं !!!

⚫अच्छे लोगो की इज़्ज़त कभी कम नहीं होती। सोने के सौ टुकड़े करो, फिर भी कीमत कम नहीं होती॥ भूल होना प्रक्रति है, मान जाना संस्कृती है, सुधर जाना प्रगति है। ये रास्ते ले ही जाएँगे मंज़िल तक, तू हौसला रख। कभी सुना है कि अँधेरे ने सुब्ह ना होने दी हो।

⚫हर सुबह उठकर यह प्राथना किया करो, कि हे प्रभु! रात सुख की बीत गई, दिन निकला है। मेरी वाणी से, मेरे ह्र्दय से, मेरी आँखों से, मेरे हाथो से, किसी का बुरा ना होे।

⚫खुद की उन्नति में इसे लग जाओ, कि किसी और की निंदा करने का समह ही ना हो।

⚫मीठे बोल बोलिये, क्योंकि अल्फाजों में जान होती है। उन्ही से आरती, अरदास, और उन्ही से अजान होती है। यह समुंदर के वह मोती हैं जिनसे इंसानो की पहचान होती है।

⚫लोग कहते हैं कि सुबह सुबह अच्छे लोगो को याद करने से दिन बहुत अच्छा गुज़रता है, इसलिए मैंने सोचा की आप को सब से पहले गुड मॉर्निंग बोल दूं...

⚫रिश्ते बनते रहें इतना ही बहुत है। सब हँसते रहें इतना ही बहुत है। हर कोई हर वक़्त साथ नहीं देता। याद एक दूसरे को करते रहें, इतना ही बहुत है।


॥गुड मोनीँग
॥आपका दिन मंगलमय हो॥

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...