Search This Blog

Translate

Friday, July 31, 2015

आज का सुविचार



प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-


गरीब दूर तक चलता है.....
 खाना खाने के लिए......।

अमीर मीलों चलता है.....
खाना पचाने के लिए......।

किसी के पास खाने के लिए.....
 एक वक्त की रोटी नहीं है.....

किसी के पास खाने के लिए.....
वक्त नहीं है.....।

कोई लाचार है....
इसलिए बीमार है....।

कोई बीमार है....
इसलिए लाचार है....।

कोई अपनों के लिए....
रोटी छोड़ देता है...।


कोई रोटी के लिए.....
अपनों को छोड़ देते है....।

ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....

कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।

पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।

पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।

सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।

जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो




रोज सिर्फ इतना करो -




गम को "Delete"




खुशी को "Save"




रिश्तोँ को "Recharge"




दोस्ती को "Download"




दुश्मनी को "Erase"




सच को "Broadcast"




झूठ को "Switch Off"




टेँशन को "Not Reachable"




प्यार को "Incoming"




नफरत को "Outgoing"




हँसी को "Inbox"




आंसुओँ को "Outbox"




गुस्से को "Hold"




मुस्कान को "Send"




हेल्प को "OK"




दिल को करो "Vibrate"







फिर देखो जिँदगी का

"RINGTONE" कितना प्यारा बजता है!

Plz Share to Everyone.

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...