Search This Blog

Translate

Wednesday, February 25, 2015

सीधी-सादी पत्नी




हर भारतीय पत्नी जिंदगी में कम से कम एक बार तो अपने पति को ये उलाहना जरूर देती है.....
.
"भगवान् का शुक्र करो कि मेरी जैसी सीधी-सादी पल्ले पड़ी है....कोई तेज-तर्रार मिलती ना..तो अक्कल ठिकाने आ जाती ".
.
इसके बाद पति बेचारा पूरी जिंदगी इसी डरावनी कल्पना में निकाल देता है कि अगर ये "सीधी-सादी" है तो फिर "तेज-तर्रार" कैसी होती होगी...?
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

पत्नी का पत्र! 

गांव में एक स्त्री थी । उसके पति  फ़ौज मे कार्यरत थे। वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा । इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी ।
तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी:

देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-

मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे।  आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को ।   नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को ।  बछडा दिया है दादाजी ने ।  शराब की लत लगाली है मैने ।  तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे ।  भेड़िया खा गया दो महीने का राशन ।   छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत ।  मेरी सहेली बन गई है ।  और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी ।  बेच दी गयी है तुम्हारी मां ।   तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन ।   हमें बहुत तंग करती है।

तुम्हारी चंदा ।
परिणाम:-
पति का हार्ट फ़ेल।
♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

बीमार पति
बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर उस महिला से कहा :-
अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए। उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए।
किसी परेशानी पर उनसे बहस  मत किया कीजिए। टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए। नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें। अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।

वहां से लौटते वक्त पति ने अपनी पत्नी से पूछा : डॉक्टर ने क्या बताया?

पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है...

♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

हास्य……दाम्पत्य कलेंडर !!

जनवरी मे आगाज होता है नववर्ष का, पति-पत्नी के बीच बिगुल बज जाता है संघर्ष का!

मकर संक्रांति पर पत्नी तिल का ताड बनाकर लताडती है, छब्बीस जनवरी को पति पर अपना झंडा गाड़ती है!

इसी बीच फ़रवरी आती है..महाशिवरात्रि महापर्व पर पत्नी अपने ब्रत का असर मांगती है,पति के सामने ही भगवान से दूसरा वर मांगती है!

मार्च मे होली..रंगों की ठिठोली, तब तो भगवान ही रखवाला होता है, पत्नी लाल पीली..पति का मुह काला होता है!

अप्रैल मे अप्रैल फूल..मई मे मजदूर दिवस.. जून मे जून ख़राब होती है..जुलाई के सावन भादो खलते है, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस..पति के मन में आज़ाद होंने के अरमान पलते हैं!

सितम्बर में गणपति बप्पा मोरया..गण के साथ पति लगा है, इसलिए बिसर्जन हो रिया!

अक्टूबर में डांडिया का नजारा सीधा सट्ट है, पति पत्नी नाच रहे हैं दोनों के हाथ में लट्ठ है! लट्ठ की दहशत कुछ करने नहीं देती है, पत्नी जीने नहीं देती है.. करवाचौथ मरने नहीं देती है!

नवम्बर में बीवी बच्चे और बाजार मिलकर लूटते हैं, दीपावली के सारे पटाखे पति की खोपड़ी पर फूटते है!

अंत में दिसंबर..बेटा कुछ कर! पति क्रिसमस में चर्च में जा कर माथा टेकता है ,वहां भी ईसा मसीह को सूली पे टंगा देखता है! ईसा ईश्वरपति परमेश्वर..दोनों की एक ही गति एक ही नियति..समझ जाता है पति!! सारे गम भूल जाता है..

फिर से हैप्पी न्यू इअर केझूले में झूल जाता है! ये भारतीय पति पत्नी के प्यार का बवंडर है! हर वर्ष का शाश्वत दाम्पत्य कलेंडर है!!

♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦♦

टीवी  पर IPL का मैच और शादीशुदा जोड़ा

 एक शादीशुदा जोड़ा  टीवी  पर IPL का मैच साथ में देख रहे होते हैं ।
 पाँच भिनट के बाद,  पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..?   पति : " नहीं " ये क्रिस गेल है । ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है ।

पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है उसे तो अपने भाई की तरह  फिल्मों में हीरो  बन जाना चाहिए।

पति : उसका कोई भाई अभिनेता नहीं है। 


पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर ?  

पति:  " अरे नहीं भाई " ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है।

पत्नी: " अरे वाह " वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया।   

पति: " अरे नहीं "  ये एक्शन रिप्ले है।

पत्नी : ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा

पति: इसमें भारत नहीं खेलता है।ये चेन्नई और जयपुर के बीच है।   

पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है ?

पति: वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है।ये फ्री हिट है। 

पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये जो ये फ्री हिट दे रहा है ? 

पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है ?

पति: ये " बाय " का इशारा है।

पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है ?  क्या मैच खत्म हो गया है ?

पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए ?  

पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए।

पत्नी: " ओह बस " ये तो कितना आसान है। केवल 1 गेंद पर 2 रन ही बनाना है।

 ( पति टीवी बंद कर देता है ) 

 पत्नी टीवी चलाती है और 'Jodha Akbar' देखने लग जाती है ।

पति: ये  "Jodha " कौन है ?

 पत्नी : तुम्हारी माँ है   अब अगर तुमने मुझे परेशान किया तो  " देख लेना " 

  पति : (*_*)(*_*)(*_*)


 

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...