☀ जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं: "सांस और साथ"| सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है; पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
☀जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।और जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
☀जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ ख्वाहिशों के मुताबिक क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है; और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
☀मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता; जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
☀दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी जैसे: दरिया - खुद अपना पानी नहीं पेड़ - खुद अपना फल नहीं सूरज - अपने लिए हररात नहीं फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं मालूम है क्यों? क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
☀मांगो तो अपने रब से मांगो; जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत; लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना; क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
☀कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए। क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
☀कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
No comments:
Post a Comment