काबू में रखें -
प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें -
खाना खाते समय पेट को,
खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें -
महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें -
पराया धन देखें तो लालच को,
पराया धन देखें तो लालच को,
भूल जाएं -
अपनी नेकियों को,
अपनी नेकियों को,
भूल जाएं -
दूसरों की गलतियों को,
दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं -
अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
छोड दें -
दूसरों को नीचा दिखाना,
दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें -
दूसरों की सफलता से जलना,
दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें -
दूसरों के धन की चाह रखना,
दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें -
दूसरों की चुगली करना,
दूसरों की चुगली करना,
छोड दें -
दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
No comments:
Post a Comment