Search This Blog

Translate

Monday, February 23, 2015

तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?



Very lovely message.... must read

बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है .

चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है । हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?


चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया। अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?


गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?


अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला


ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।


गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया, जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी। गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और आकाश में आज़ाद कर दिया .


अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा: तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?

गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा: तेरे में और मुझ में यही फर्क है तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी ."यही सच है "


ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,  एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी, जीत जाओ तो कई ,अपने पीछे छूट जाते हैं, और हार जाओ तो अपने  ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...