Search This Blog

Translate

Saturday, March 14, 2015

अटल सत्य - बहुत सुन्दर सन्देश जरुर पढ़े।




❄"पढाई" और "जिम" हमेशा "कल" से शुरू होती है। और "सिगरेट" और "दारू" भी कल ही छोड़ी जाती है...

❄आदमी सब कुछ "कॉपी" कर सकता है !!! खाली *नसीब* "कॉपी" नही कर सकता !! 

❄स्कूल का वो बस्ता थमा दे माँ! ! जिंदगी का सफर बहुत मुशकिल लगता है!!!


❄ "माँ" एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है.. और "पापा" एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है ।

❄नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक हैं कि नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैंजो नसीब में नहीं होती और नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र नहीं आती है।

❄मैंने एक दिन भगवान से पूछा आप मेरी दुआ उसी वक्तक्यों नहीं सुनते हो जब मैं आपसे मांगता हूँ। भगवान ने मुस्कुरा कर के कहा मैं तो आप के गुनाहों की सजा भी उस वक्त नहीं देता जब आप करते हो।

❄ किस्मत तो पहले ही लिखी जा चुकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा क्या पता किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा।

❄जरुर कोई तो लिखता होगा इन कागज और पत्थर का नसीब..., वरना ये मुमकिन नहीं की कोई पत्थर ठोकर खाए और कोई पत्थर भगवान बन जाए...,और कोई कागज़ रद्दी और कोई कागज़ गीता और कुरान बन जाए...!!

❄ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाइन याद रखना : जो खोया है उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है,वह किसी से कम नहीं जो नहीं है वह एक ख्वाब हैं और जो है वह लाजवाब है।

❄इन्सान कहता है कि पैसा आये तो हम कुछ करके दिखाये और पैसा कहता हैं कि आप कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ।

❄बोलने से पहले लफ्ज़ आदमी के गुलाम होते हैं लेकिन बोलने के बाद इंसान अपने लफ़्ज़ों का गुलाम बन जाता हैँ

❄ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं फिर चाहे वह अभिमान का हो या सामान का।

❄जिन्दगी जख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना सीख लो हारना तो है मौत के सामने फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सीख लो।



सुप्रभात आज का दिन शुभ हो।

No comments:

Post a Comment

Blog Archive

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...